Movie review

Brahmastra Movie Review In Hindi | ब्रह्मास्त्र मूवी रिव्यू देखें या नही फिल्म

ब्रह्मास्त्र मूवी को लेकर काफी गरमा गर्मी चली कई लोगो ने बोला फिल्म एकदम फ्लॉप होगी कई लोगो ने बोला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एकदम छप्पर फाड़ कमाई करेगी। लेकिन आज इतने इंतजार के बाद फिल्म रिलीज हो चुकी है और हम आपको बताएंगे की आपको फिल्म देखनी चाहिए या नही और क्यों देखनी चाहिए और क्यों नही देखनी चाहिए।

फिल्म का नाम (Movie Name)ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Part One: Shiva)
प्रदर्शित तिथि (Release Date)9 सितम्बर 2022
निर्देशक (Director) अयान मुखर्जी
कलाकार (Artist)अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मोनी रॉय, नागार्जुन अक्कीनेनी, डिंपल कपाड़िया और प्रतीक बब्बर
निर्माता (Producers)कारण जोहर, मारिज्के डी सूजा और अपूर्व मेहता
स्टार रेटिंग 7/10
ब्रह्मास्त्र फिल्म समीक्षा | Brahmastra Movie Review In Hindi Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan
रिव्यू से पहले आप ये वीडियो देख लें ताकि आपको फिल्म अच्छे से समझ आए

आज के परिपेक्ष से देखें तो भारत की हिंदी भाषी जनता काफी समझदार हो गई है वो सिर्फ फिल्में नहीं देखते अच्छी फिल्में देखते है और अगर आपकी फिल्म खराब है तो फर्क नही पड़ता की आप कितने बड़े एक्टर है या फिल्म कितने बजट में बनी है आप आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को ही देख लीजिए।

Contents

ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानी | Brahmastra Movie Story In Hindi

आलिया भट्ट फिल्म में इशा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं और अमिताभ बच्चन शिवा यानी रणबीर कपूर के गुरु का अभिनय करते नजर आए है। साउथ अभिनेता नागाअर्जुन फिल्म ने एक पुरातत्त्ववेत्ता के रोल में दिखेंगे जो वाराणसी के पुराने मंदिरों में जाते है और उन्हे जीवंत करने का काम करते है।

ब्रह्मास्त्र, जो कई साल पहले टूट गया और इसके टुकड़े पूरे देश में जा गिरे और ये सभी लोग उस ब्रह्मास्त्र की खोज में लगे हुए है सभी अपना मकसद अपनी अपनी शक्तियों से पूरा करना चाहते हैं।

इस फिल्म की पूरी कहानी शिवा यानी रणबीर कपूर के इर्द गिर्द घूमती है जिसे अपनी शक्तियों का ज्ञान नहीं है लेकिन फिल्म के बाकी किरदार उसे अपनी शक्तियों का ज्ञान करवाते है।

फिल्म में मौनी रॉय और सौरव गुर्जर जो विलेन के रूप में नजर आए है वो भी दुनिया में गलत कामों को अंजाम देने के लिए इस शस्त्र की खोज में जुट जाते है जिससे ये कहानी अच्छाई और बुराई की हो जाती है।

शाहरुख खान की मूवी में एक कैमियो रोल रहा है वे शुरुआत में मूवी में नजर आए है जो एक साइंटिस्ट का रोल में है जिनके पास काफी शक्ति है जिसे फिल्म की मैन विलेन मौनी रॉय अपने पास उसकी शक्तियां ले लेती है।

बॉलीवुड मूवी रिव्यू और लेटेस्ट न्यूज के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

ब्रह्मास्त्र मूवी ट्रेलर | Brahmastra Movie Trailer

बड़े बजट की है फिल्म

ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर बनाई गई एक बड़े बजट की फिल्म है जिसका बजट ₹410 करोड़ बताया जा रहा है। अगर यह फिल्म फ्लॉप होती है तो सीधा-सीधा 400 करोड़ का नुकसान होगा।

बॉयकॉट का भी पड़ेगा ब्रह्मास्त्र फिल्म पर असर

बॉयकॉट का भी फिल्म की कमाई पे काफी असर पड़ेगा हो सकता है प्री बुकिंग के बाद मूवी फ्लॉप ही हो जाए। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी जब उज्जैन महाकाल मंदिर गए तो उन्हे अंदर दर्शन तक नही करने दिए गए तो आप समझ सकते है बॉयकॉट का लेवल क्या है।

देखें या नही ब्रह्मास्त्र Part 1 Shiva

ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानी थोड़ी पेचीदा है जिसे लोगों को समझने में समय लगेगा हालांकि कहानी मुझे काफी अच्छी लगी लेकिन वो सीन जिसमे रणबीर सिंह जूते पहने हुए मंदिर का घंटा बजाते है वो काफी लोगो को अच्छा नहीं लगेगा और हिंदू धर्म की धार्मिक आस्था की ठेस पहुंचा सकता है।

आलिया को छोड़कर सभी अभिनेताओं ने एक्टिंग सही की है और सभी की तारीफ में यहां करने वाला हूं लेकिन आलिया भट्ट ने इस बार भी अपने फैंस को निराश किया है।

फिल्म का म्यूजिक इतना खास नही है आप म्यूजिक के दीवाने है तो यह फिल्म आपके लिए नही है आप इसे देखने बिलकुल ना जाएं।

बजट, ट्रेलर और कहानी को देखकर लगता है की फिल्म काफी शानदार होगी लेकिन वही हम बड़ी स्क्रीन की बात करें तो आपको इस फिल्म में शायद उतना मजा ना आए जितना आपको रिव्यू पढ़ने में आया है।

इसी तरह के मूवी रिव्यू के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें जिसका लिंक आपको ऊपर दिया गया है और इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

परिसीमन आयोग क्या है और इसकी संपूर्ण जानकारी | What Is Delimitation In Hindi

परिसीमन आयोग फिलहाल चर्चा में क्यों हाल ही में लोकसभा सीटों के परिसीमन पर सवाल…

1 day ago

RBSE 5th Result 2023: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2023 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

1 week ago

DC vs CSK Today Match Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम चेन्नई सुपर…

3 weeks ago

KKR vs LSG Today Match Pitch Report: इडेन गार्डेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम लखनऊ…

3 weeks ago