अगर आप एक रीट कैंडिडेट है और आपने इस बार रीट का फॉर्म भरा है लेकिन आपको नीचे फोटो में दिख रहा मैसेज ना आए तो आपको क्या करना चाहिए।
Candidates who applied in Reet L-2 2021, May fill form to appear in Reet L-2 2022. No payment is to be done. Last date is 18th May, ignore, if already filled. BSER, GOR

अगर आपको राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का फॉर्म भरने के बाद भी बोर्ड से यह मैसेज नहीं मिला है तो आपको कुछ नहीं करना है।
इसका मतलब है “जिन उम्मीदवारों ने रीट एल-2 2021 में आवेदन किया था, वे रीट एल-2 2022 में उपस्थित होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। कोई भुगतान नहीं किया जाना है। अंतिम तिथि 18 मई है, पहले से भरे हुए हैं तो अनदेखा करें। ”
अगर आपने रीत लेवल 2 का फॉर्म भर दिया है तो आप इस मैसेज को अनदेखा कर सकते हैं और यदि आपने दोबारा उपस्थित होने का फॉर्म नहीं भरा है तो आप जल्दी से फॉर्म भर दे आपको कोई फीस नहीं देनी है।
यह भी पढ़े
- REET 2022: रीट में एक फॉर्म में गलती हो गयी है तो नया दूसरा फॉर्म भर सकते है क्या?
- REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार इन 54 लोगो पर हुई कार्यवाही
- [REET 2022] राजस्थान शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को किया पेपर लीक मामले में बर्खास्त