Check Go Fashion IPO Allotment Status subscription status check| गो फैशन आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस जाने कितना GMP चल रहा है?

Go Fashion IPO की रजिस्ट्रार कंपनी KFintech Private Limited है जिसकी वेबसाइट आपको नीचे दी हुई है आप उसपर जाकर subscription status check कर सकते है।

  • go fashion ipo allotment status: गो फैशन आईपीओ की प्राइस तीन दिन के लिए ₹655 – ₹690 रखी गई।
  • गो फैशन महिलाओ के कपड़ो से संबंधित एक ब्रांड है जिसका आज आईपीओ अलॉटमेंट होना है।
  • Go Fashion IPO Allotment Date
    : गो फैशन का आईपीओ में आप 25 नवंबर 2021 यानी आज से application कर सकते है।
  • गो फैशन के शेयर आपके खाते में 30 नवंबर 2021 से दिखना शुरू हो जाएंगे।
  • Go fashion का IPO 135 गुना ज्यादा subscribe किया गया जिसकी स्थिति आप यहां से देख सकते है।

BSE से Go fashion ipo allotment status check कैसे करें?

गो फैशन के आईपीओ अलॉटमेंट की स्थिति चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  1. BSE के लिंक पर जाएं?

    सबसे पहले आपको बीएसई के आधिकारिक लिंक पर जाना होगा।

  2. Status of Issue Application पेज पर खुलेगा?

    इस लिंक पर जाने के बाद एक पेज खुलेगा उसपर आपको equity का ऑप्शन चुनना होगा।

  3. Go fashion ipo allotment status check क्लिक करें?

    आपको जिस भी कंपनी का आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है उस कंपनी का नाम दर्ज करें।

  4. application number डालें?

    आप अपना go fashion ipo application number दर्ज करे।

  5. pan card detail डालें?

    एप्लीकेशन नंबर के नीचे आपको अपनी पेन कार्ड डिटेल डालनी होगी।

  6. आईएम नॉट रोबोट पर क्लिक करें?

    इस पर क्लिक करने के बाद आपको आईपीओ अलॉटमेंट स्टेट्स आपके सामने होगा जिसे आप देख सकते है।

Hoe to check go fashion ipo allotment kfintech.com

  • सबसे पहले kfintech.com के लिंक पर जाएं?
  • Go Fashion India Limited status check पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आईपीओ application number, DPID/client ID, या PAN card number में से किसी एक को चुनें जिससे आप आईपीओ स्थिति जानना चाहते हैं।
  • अब आपने जो विकल्प चुना है उसकी जानकारी डाले और अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेट्स देख लें।

Go Fashion IPO GMP | गो फैशन आईपीओ जीपीएम

  • गो फैशन और गो कलर के आईपीओ के शेरों की ग्रे मार्केट में मांग बहुत तेजी से की जा रही है।
  • gray Market में go colors के शेयरों की कीमत ₹1040 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रही है।
  • जो go fashion ipo allotment के 690 ऊपरी शेयर प्राइस से बहुत ज्यादा है।
  • यह निवेशकों के लिए अच्छा मौका है।
go fashion ipo allotment status एप्लीकेशन आईडी और पैन कार्ड से कैसे देखें?

गो फैशन आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस एप्लीकेशन आईडी और पैन कार्ड से देखने की जानकारी आपको जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी डॉट कॉम की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

go fashion ipo allotment status DPID/client ID और Bank account से कैसे देखें?

गो फैशन आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस बैंक अकाउंट से देखने की जानकारी आपको जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी डॉट कॉम की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़े

Leave a Comment