आज से हम एक नई सीरीज शुरू करने जा रहे है जिसमे हम आपको उस दिन की क्रिकेट की लेटेस्ट बड़ी खबरें बताएंगे तो स्वागत है आपका हमारी इस सीरीज के पहले लेख में और अगर आपको यह पसंद आए तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने 32 मैचों की 31 पारियों में टी20 क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही वे भारत के तीसरे सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है फिलहाल उनसे आगे केएल राहुल और विराट कोहली है।
साथ में ही उन्होंने इस मैच में 18 गेंदों में अर्धशतक बनाकर टी20 में सबसे तेज फिफ्टी में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है उन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाकर केएल राहुल के इस रिकॉर्ड की बराबरी की वही युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर चाडे फाड़ राख्ये है।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज है सूर्या उन्होंने साल 2022 में अबतक 50 छक्के लगाए है और मात्र 22 मैच खेले है वही दूसरे स्थान पर मोहम्मद रिजवान ने 29 मैच खेलकर 41 छक्के लगाए है।
क्रिकेट के शौकीन क्रिकेट की खबरों के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल लिंक नीचे है।
बुमराह South Africa सीरीज के साथ T20 World Cup से भी बाहर
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में चोटिल होने के बाद अब टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच करके ये बताया की बुमराह को सही होने में अभी कम से कम छ महीने का वक्त लगेगा।
साउथ अफ्रीका सीरीज में तीसरे टी20 में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम
Ind vs Sa 3rd T20 मैच में विराट कोहली और केएल राहुल नही खेल सकेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले बीसीसीआई उनको आराम देना चाहती है और वैसे भी सीरीज भारत ने जीत ली है और अब आखिरी मैच में हमें जीतकर क्लीन स्वीप करना है।
स्ट्राइक रेट पर केएल राहुल का आलोचकों को जवाब
केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रन की धुआधार पारी खेलने के बाद कहा की वो समय की मांग के अनुसार खेलते है ना की जोश में आकर।
यह भी पढ़े
- IND vs SA 3rd T20: पिच रिपोर्ट, मौसम, ड्रीम 11, प्लेइंग 11 लाइव इंजरी अपडेट | Dream11 Team Pridiction Today Match, Playing XI, Pitch Report, Live Injury Update, Weather Forecast In Hindi
- Vedant Asset Limited IPO: वे सभी चीजें जो आप जानना चाहते हैं (GMP, Price Band, Allotment Status Date, Issue Size, Lot Size Review In Hindi)
- IND vs SA 2nd T20: पिच रिपोर्ट, मौसम, ड्रीम 11, प्लेइंग 11 लाइव इंजरी अपडेट | Dream11 Team Pridiction Today Match, Playing XI, Pitch Report, Live Injury Update, Weather Forecast In Hindi
- विक्रम वेधा फिल्म रिव्यू: देखें या नही | Vikram Vedha Movie Review In Hindi
- Up Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 जानें 26000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने का तरीका