Trending News (ट्रेंडिंग न्यूज)

सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार और कैलाश गुर्जर मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए।

देश की रक्षा करते हुए भारत मां के दो और वीर जवान शहीद हो गए है जिनका नाम कृष्ण कुमार और हवलदार कैलाश गुर्जर है। Crpf जवान कृष्ण कुमार राजस्थान के चार जिले के है। वही हवलदार कैलाश गुर्जर करौली जिले के कैमरी गांव के निवासी है। कृष्ण कुमार के पार्थिव शरीर को शाम को उनके गांव रैयातुंडा लाया गया और उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शहीद कृष्ण कुमार और कैलाश गुर्जर सीआरपीएफ शहीद जबान

किसी भी नेता ने भी किया कृष्ण कुमार और कैलाश गुर्जर की शहादत पर दुख वयक्त

वैसे तो भारत और राजस्थान के नेता जावाओ की बड़ी बात करते हैै लेकिन जब देश के वीर सपूत ने देश के लिए सबसे बड़े सम्मान का कार्य किया तब एक भी नेता और न्यूज चैनल ने उनके परिवार के साथ संवेदनाएं तक वयक्त नही की। सोशल मीडिया पर राजनेताओं की इस गैरनाजरंदाजी पर जमकर विरोध हो रहा है।

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

GT vs CSK: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

IPL 2023 CSK vs GT Today Match: आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम…

2 days ago