इस मूवी में अक्षय कुमार एक फिल्म बनाने का सपना देखता है लेकिन अपने पिताजी की मृत्यु के बाद अपनी बहन और जीजाजी के समझाने के बाद पुलिस की नौकरी में लग जाता है।
फिल्म में अक्षय कुमार का नाम अर्जन शेट्टी है साइकोथ्रिलर फिल्म बनाना चाहता है और उसपर सात साल से रिसर्च कर रहा है।
अब आपको ऊपर बताई गई कहानी से लग रहा होगा की फिल्म एक डायरेक्टर और पटकथा लेखक बनने की है लेकिन नही फिल्म की कहानी उस सीरियल किलर की है जो एक के बाद एक बच्चियों की हत्या कर रहा है?
समझ नही आया ना फिल्म देखने पर भी आपको कुछ समझ नहीं आएगा ये हमारा वादा है यह कमजोर पटकथा वाली मूवी है जिसे बिना दिमाग का उपयोग किए आप देख सकते हैं।
फिल्म में थ्रिल है ही नही एक शिक्षक जिसपर फिल्म में कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया गया है वह नौवीं कक्षा की लड़कियों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है जिसके बाद ज्यादा ध्यान देने पर दर्शक समझ जाते है की यह वो सीरियल किलर नही है जो लड़कियों को मार रहा है।
अक्षय कुमार: पुलिस की वर्दी में अक्षय कुमार बहुत ज्यादा जचते हैं इसी कारण उनकी एक्टिंग पर किसी का ध्यान नहीं जाने वाला वरना हमेशा की तरह उनकी एक्टिंग इस फिल्म में भी खास नही है।
रकुल प्रीत सिंह: इनका अभिनय भी सामान्य सा है इन्होंने भी कुछ खास काम किया नही है जिसकी हम तारीफ कर सकें।
चंद्रचूड़ सिंह: इन्होंने भी कमाल नहीं किया है खासकर उनका रोने वाला सीन जिसमे तो सब कुछ नकली सा नजर आया।
सरगुन मेहता: पंजाबी अभिनेत्री ने अपनी कला का सही प्रदर्शन किया और बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म के साथ कदम रखा हालांकि ये Movie फ्लॉप ही होने वाली है।
फिल्म कठपुतली साउथ इंडियन मूवी रतासन की रीमेक है हालांकि रतासन एक जबरदस्त हिट फिल्म रही लेकिन उसका हिंदी रीमेक इतना अच्छा नही रहा।
रतासन की कहानी जितनी अच्छी है इसकी कहानी में उतने ही बदलाव करके उसे बिगाड दिया गया है।
एक्टिंग में भी रतासन के एक्टरों ने अच्छा काम किया था और फिल्म को थोड़ा तेज रखा गया था क्योंकि डायरेक्शन भी अच्छा था।
तनिष्क बागची और डॉक्टर ज्यूस होने के बाद भी फीका रहा कठपुतली का म्यूजिक
Rabba Song Kathputli Movie Akshay Kumar Rakul Prit Singh
Saathiya Song Cuttputlli Movie
कठपुतली मूवी देखें या नही
यह फिल्म इतनी लुभावनी नही है और कहानी आपको अंत तक जुड़े नहीं रखती जिसके कारण ये बहुत बड़ी लगती है और देखना मुश्किल हो जाता है यह किसी यूट्यूब की शॉर्ट फिल्म होती तो सही रहता।
फिल्म का Music इसकी Story से भी कमजोर कड़ी है बड़े बड़े म्यूजिक प्रोड्यूसर के नाम होने के बाद भी इसका संगीत आपके मन को नही छू पाएगा।
हमारे हिसाब से आपके पास पहले से ही Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन है और आप अक्षय कुमार के बड़े फैन है तो आप इस फिल्म को देख सकते है वरना आपको इस फिल्म के लिए सब्सक्रिप्शन लेकर दो ढाई घंटे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।