[DOWNLOAD] Badhaai Do Review, Trailer, Story, Star Cast, Release Date In Hindi

बधाई दो (Badhaai Do) 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली एक भारतीय हिंदी भाषी कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है। इससे पहले 2018 में आई फिल्म बधाई हो (Badhaai Ho) के सीक्वल के रूप में इसे तैयार किया गया है। इसकी शूटिंग 5 जनवरी 2021 से देहरादून, उत्तराखंड में शुरू हुई।

Badhaai Do Movie Rajkumar Rao, Bhumi pednekar
फिल्म का नाम (Movie Name)बधाई दो (Badhaai Do)
निर्देशक (Director)हर्षवर्धन कुलकर्णी (Harshvardhan Kulkarni)
लेखक (Written by)सुमन अधिकारी,
अक्षत घिल्डियाल,
हर्षवर्धन कुलकर्णी
निर्माता (Producer)विनीत जैन (Vineet Jain)
वितरित ज़ी स्टूडियोज (zee studios)
देश / भाषा (Country/Language)भारत / हिंदी (India / Hindi)
Badhaai Do Movie 2022 Poster
Badhaai Do Movie 2022 Poster

Contents

Badhaai Do Movie Release Date

  • बधाई दो की रिलीज डेट (Release Date) 11 फरवरी 2022 तय की गई है।

Badhaai Do Movie Star Cast In Hindi (बधाई दो मूवी स्टार कास्ट)

बधाई दो मूवी में मुख्य भूमिका में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे।

कलाकार का नाम फिल्म में रोल
राजकुमार राव (Raj Kumar Rao)शार्दुल ठाकुर (एक पुलिसवाला)
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)सुमन (एक शारीरिक शिक्षक)
सीमा पहवा (Seema Pahwa)श्रीमती सिंह (सुमन की मम्मी)
शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha)श्रीमती ठाकुर (शरदुल की मम्मी)
लवलीन मिश्रा (Lovleen Mishra)
नितेश पांडे (Nitesh Pandey)
शशि भूषण (Shashi Bhushan)
चुम दरंग (Chum Darang)
दीपक अरोड़ा (Deepak Arora)

Badhaai Do 2022 Movie Official Trailer (बधाई दो मूवी ट्रेलर)

निर्माता जी स्टूडियोज़ ने बधाई दो का आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया है।

बधाई दो आधिकारिक ट्रेलर इन हिंदी (Badhaai Do Official Trailer In Hindi)

Badhaai Do Movie Review In Hindi (बधाई दो मूवी रिव्यू इन हिंदी)

बधाई दो एक अच्छी फिल्म है जिसे आप बधाई हो के साथ देखेंगे तो ज्यादा मजा आयेगा और आपको अच्छे से समझ आ जायेगी।

Badhaai Do Movie Review In Hindi KRK(Kamaal R Khan)
Badhaai Do Movie Trailer Review In Hindi

Badhaai Do Movie Story In Hindi (बधाई दो मूवी कहानी)

यह कहानी है एक गे लड़के और लेस्बियन लड़की की घरवाले परेशान है की अगर इनकी शादी होती है तो घर में बच्चे कैसे पैदा होंगे। राजकुमार राव भूमि के सामने शादी का प्रस्ताव रखते है जिसमे वे शादी के बाद बतौर रूममेट रहा करेंगे लेकिन जैसे ही उनकी शादी होती है उनके घरवाले घर में किलकारी की बात करने लगते है और परेशान रहने लगते है। भूमि पीटी टीचर का रोल निभा रही है और राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर का। कहानी Lavender marriage के आसपास घूमती है की ऐसी शादी के बात क्या क्या समस्याएं आती है।

Badhaai Do Movie Download In Hindi (बधाई दो मूवी डाउनलोड)

बधाई हो मूवी (Badhaai Do Movie 2022) रिलीज डेट की घोषणा होते ही Filmywap और Filmyzilla पर आने की संभावना है।

Moviesflix, Filmymeet और Tamilrockers इसी वेबसाइट है जो बार बार अलग डोमेन से बनकर सामने आई है जिसके कारण भारत में पायरेसी बढ़ रही है जो की एक अपराध है।

9xMovies, Filmy Pur और Pagalworld ने बधाई हो फिल्म Full HD 1080p और 480p में Leaked कर दी है इन्हे भारत सरकार ने कई बार बैन कर दिया है।

भारत में किसी भी चीज की उसके मालिक की अनुमति के बिना फ्री में उपयोग करना दंडनीय अपराध है। आप किसी भी वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड ना करें हम इसकी सलाह नहीं देते है। अगर आप कहीं से बधाई दो फिल्म डाउनलोड करते है तो आप खुद इसके जिम्मेदार होंगे।

लेखक, JodhpurNationalUniversity.com
यह भी पढ़े

Leave a Comment