भीमराव रामजी अम्बेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री और दलित नेता थे जिन्होंने भारतीय आजादी के लिए भी अहम भूमिका निभाई। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891, महू में हुआ और इनकी मृत्यु 6 दिसंबर 1956 को मात्र 65 वर्ष की उम्र में दिल्ली में हुई थी।
- भीमराव रामजी आंबेडकर का जन्म महार जाती में हुआ जो हिंदू धर्म की जाती व्यवस्था में सबसे निचले वर्ण शुद्र में आती है जिन्हे अछूत (दलित) माना जाता है। निचली जाति में पैदा होने के कारण इन्हें शुरुआत से ही अत्याचार का सामना करना पड़ा और समाज से ही इन्हे दलितों के लिए लड़ने की प्रेरणा मिली।
- 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपना धर्म हिंदू से छोड़कर बौद्ध अपनाया। हिंदू धर्म पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था मैं हिंदू के रूप में पैदा हुआ हूं लेकिन हिंदू के रूप में मरूंगा नहीं, कम से कम यह तो मेरे वश में है।
- बी. आर. अंबेडकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार साल 1990 में मिला इनको भारत रत्न मरणोपरांत दिया गया था।