गणेश चतुर्थी जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है यह एक हिंदू त्योहार है। इसे मां पार्वती के साथ श्री गणेश जी के कैलाश पर्वत से पृथ्वी पर आने के जश्न में मनाया जाता है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि को ही भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था।

Contents
गणेश चतुर्थी 2022 तिथि
गणेश चतुर्थी को भाद्रपद मास (भादू) की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस वर्ष भादू शुक्ल चतुर्थी 31 अगस्त 2022 (बुधवार) के दिन पड़ेगी।
गणेश चतुर्थी पूजा 2022 का शुभ मुहूर्त
आप 31 अगस्त के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 तक पूजा विधि संपन्न कर सकते हैं। आपको सच्चे मन से पूजा करनी है।
गणपति बप्पा की स्थापना का मुहूर्त और विसर्जन की तिथि
- आप 31 अगस्त 2022 को सुबह 11 बजे सच्चे मन से गणपति बप्पा की विनायक चतुर्थी के दिन मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं।
- गणेश जी का विसर्जन 9 सितंबर 2022 को शुक्रवार के दिन कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी का महत्व
- पुराणों के अनुसार माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र श्री गणेश जी का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था।
- यह दिन गणेश जन्मोत्सव के नाम से भी बनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी 2022 पर करें इस आरती का गायन

गणेश चतुर्थी व्रत की कहानी और इतिहास
- पहली कथा: एक बार देवता संकट में घिर गए उसके बाद उन्होंने महादेव से सहायता लेने की सोची और महादेव से प्रार्थना करने देवता आए तब श्री गणेश और कार्तिकेय दोनो अपने पिताजी के साथ बैठे थे।
- तब महादेव ने देवताओं की विपदा सुनकर कार्तिकेय और गणेश जी दोनो से पूछा की कौन देवताओं की समस्याओं का हल कर सकता है।
- जब श्री गणेश और कार्तिकेय दोनों ने देवताओं की समस्या हल करने के लिए कहा लेकिन भगवान महादेव ने उनकी परीक्षा लेने की सोची और कहा जो पहले पृथ्वी का चक्कर लगाकर आएगा वो ही इनके साथ जायेगा।
- इतना सुनते ही श्री कार्तिकेय जी अपने वाहन मोर के साथ पृथ्वी का चक्कर लगाने निकल पड़े लेकिन श्री गणेश जी मूषक साथ कहीं नहीं गए।
- उन्होंने बाद में अपने माता पिता (महादेव और पार्वती) के सात चक्कर लगाए और बैठ गए।
- शिव जी के यह पूछने पर कि उन्होंने पृथ्वी का चक्कर क्यों नहीं लगाया तो उन्होंने कहा कि माता-पिता के पैरों में समस्त संसार होता है यह सुनकर शिवजी ने गणेश जी को देवताओं के साथ भेज दिया।

यह भी पढ़े
- Do Baaraa Movie Review: जानें कैसी है फिल्म और कहां से करें Download
- हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल | Harare Sports Club Pitch Report & Weather Report In Hindi
- NEET UG RESULT 2022: कब आएगा और इसे कैसे चेक करें?
- Bollywood से कैसे आगे निकल गया South Indian Cinema जानें ये 10 कारण | Bollywood VS Tollywood
- भारतीय सेना को मिले एके-203, एफ-इंसास और निपुण जानें इन खास हथियारों से क्यों घबरा रहे चीन और पाकिस्तान