जब हम छोटे थे या जबतक हम खुद नही कमाते थे तबतक हमारे माता पिता ने हमारे लिए क्या कुछ नही किया उन्होंने हमारी सारी जिद पूरी की चाहे उसके लिए उनके पास पैसे नहीं होते तो हमें लोन लेकर या किसी से पैसे उधार लेकर भी हमें हमेशा खुश रखने की कोशिश की तो इस दीवाली हमारा भी उनके प्रति कोई हक बनता है की हम उन्हे अब कोई ऐसा गिफ्ट दें जिसे वे हमसे चाहते है।
Contents
- 1 कॉर्डड इलेक्ट्रिक नेक और बैक मसाजर तकिया
- 2 यूनीसेक्स काला स्प्रिंग एक्यूप्रेशर फुट मसाजर स्लिपर पुरुषों और महिलाओं के लिए
- 3 Mi Smart Band
- 4 Titan की एनालॉग ऑफ़-व्हाइट डायल वाली पुरुषों की घड़ी
- 5 I love My Mom Dad कप
- 6 Saregama Carvaan मिनी भक्ति Bluetooth स्पीकर
- 7 पेन, पर्स और एक शानदार घड़ी
- 8 यह भी पढ़े
कॉर्डड इलेक्ट्रिक नेक और बैक मसाजर तकिया
अगर आपकी मां या पिताजी काम करके थक जाते है या फिर उनको मसाज का शौक है तो ये इलेक्ट्रिक तकिया उनके लिए बेहद कारगर रहेगा। इस तकिए से उनको गर्दन, कमर, हाथ, पैर और शरीर के दूसरे अंगों की मसाज करने में आनंद आएगा।
यूनीसेक्स काला स्प्रिंग एक्यूप्रेशर फुट मसाजर स्लिपर पुरुषों और महिलाओं के लिए
यह चप्पल आप अपने माता पिता किसी को भी दीपावली 2022 पर गिफ्ट दे सकते है जिससे उनकी बॉडी के एक्यूप्रेशर प्वाइंट दबते रहते है और उनके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है और वे कई रोगों से दूर रहते है।
Mi Smart Band
यह एक अच्छी स्मार्ट घड़ी है जो एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चलती है यहां तक की ये वॉटर प्रूफ भी है और यह आपके मम्मी पापा के द्वारा की गई एक्टिविटी का ध्यान रखकर उन्हे फिट रखने का काम करेगी।
Titan की एनालॉग ऑफ़-व्हाइट डायल वाली पुरुषों की घड़ी
इस घड़ी कंपनी के लोग कितने दीवाने है यह हम आपको नही बता सकते लेकिन अगर आपके पिताजी को घड़ियों का शौक है या टाइम के पाबंद है वे तो यह उनके लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट होगा।
I love My Mom Dad कप
अगर आपके माता पिता चाय के शौकीन है या फिर साथ में बैठकर कॉफी पीना पसंद करते है तो आपको यह मॉम और डैड का कप उन्हे जरूर देना चाहिए जिससे आपका प्यार उनके प्रति छलक जायेगा।
Saregama Carvaan मिनी भक्ति Bluetooth स्पीकर
अगर आपके माता पिता भक्ति से जुड़े है या फिर उनको गाने सुनने का शौक है तो उनके लिए सारेगामा का यह ब्लूटूथ स्पीकर दीवाली पर सोने चांदी के गहनों से भी अच्छा रहेगा आप इसे जल्द खरीद सकते है।
पेन, पर्स और एक शानदार घड़ी
आपके मम्मी पापा अगर ऑफिस में जाते है या घर पर शानदार तरीके से रहना पसंद करते है तो ये पेन पर्स और ये टेबल घड़ी इनके लिए दीपावली का अच्छा तोहफा रहेगा।
यह भी पढ़े
- जिलॉन्ग क्रिकेट मैदान, व्हिक्टोरिया पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Geelong Cricket Ground, Victoria Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- 11GB RAM, 128GB स्टोरेज का फोन Amazon Great Indian Festival Sale से खरीदें ₹10,000 से कम में
- UPSSSC PET Exam 2022 परीक्षा Centers में बदलाव यहां से Download करें नए Admit Card
- Apple iPhone 11, 12, 13, 14 अभी खरीदें Amazon से चल रहे ये खास दीवाली Offers
- 5G Phones Under 15000: दीवाली सेल में खरीद लें ये सस्ते 5जी Smartphone