Green park stadium Kanpur pitch: ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित है, जिसमे एक साथ 32000 तक दर्शक बैठने की क्षमता है।
टॉस का रहेगी अहम भूमिका
इसमें टॉस का भी अहम रोल होता है यहां टेस्ट में पहले बैटिंग वाली टीम हावी रह सकती है। और टीम के मुकाबले भारत का पलड़ा इस स्टेडियम में भारी रहता है।
पिच पर स्पिनर्स का रहता है अहम रोल
ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर की पिच पर स्पिनर्स पर सभी की नजर रहती है क्योंकि यहां अब तक हुए मैचों में स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिली है। लोग ड्रीम 11, बल्लेबाजी.कॉम जैसी वेबसाइटों पर भी अपनी टीम ने स्पिनर को शामिल जरूर करते है।
तेज गेंदबाजो को शुरुआत में मदद
हालांकि ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में मदद मिलती है और वो भी अच्छा कर सकते है।
लग सकता है रनों का अंबार
ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर में बल्लेबाजों को हमेशा से ही मदद मिलती है जिसके कारण बड़े बड़े स्कोर यहां बनते रहते है। सभी टीमों के अनुभवी खिलाड़ी यहां बड़ा स्कोर कर सकते है यदि वो शुरुआत से एक एक कर रन बनाए।