The Sports Hub, Trivandrum जिसे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है यह केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित है। इस स्टेडियम का उपयोग फुटबॉल और क्रिकेट दोनो के लिए किया जाता है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस स्टेडियम का इस्तेमाल साल में 180 दिन किया जाता है।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट | Greenfield International Stadium Pitch Report In Hindi
- इस पिच पर इतने ज्यादा रन नही बनते है यहां T20 में 170 से 180 रन काफी होते है।
- यहां तेज गेंदबाजों का थोड़ा जलवा रहता है लेकिन स्पिनर्स भी रनों को रोकने में कारगर साबित होते हैं।
- शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है जिसके कारण जो बल्लेबाज शुरू में सम्हाल कर खेलता है वह बड़ा स्कोर बना सकता है क्योंकि बाद में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाती है।
अगर आप क्रिकेट वर्ल्ड कप की सभी खबरों के साथ हर मैच की Dream11 Team के साथ फ्री में Pitch Report, Weather Forecast, Playing XI, Players Stats जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें लिंक नीचे है।
क्रिकेट की खबरों और फैंटेसी टिप्स का टेलीग्राम चैनल |
क्रिकेट की खबरों और फैंटेसी टिप्स का यूट्यूब चैनल |
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आज का मौसम | Greenfield International Stadium Today Match Weather Forecast In Hindi
- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मौसम सुहाना रहता है न तो ज्यादा गर्मी पड़ती है ना ही सर्दी पड़ती है।
- यहां हवा में नमी की मात्रा ज्यादा होती है लेकिन हवाओं के कारण गेंद इतनी नही फिसलती।
- बारिश की इतनी संभावना नहीं है लेकिन बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आंकड़े | Greenfield International Stadium Records In Hindi
- तिरुवनंतपुरम केरल स्टेडियम में अभी तक 2 वनडे मुकाबले खेले गए है जिनमे से एक मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और एक मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है।
- वनडे (ODI) में यहां का औसत स्कोर 247 रन है और उच्चतम स्कोर भारत द्वारा 390 रन बनाया गया था और न्यूनतम स्कोर श्रीलंका ने 73 रन बनाया था जिससे पता चलता है यहां गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी भी खूब चलती है जहां एक संतुलित पिच है।
- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 3 टी20 मैच खेले गए है जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो मैच जीते है।
- टी20 में यहां का औसत स्कोर 114 रन है जो काफी कम है जो यहां गेंदबाजों के दबदबे को बताता है।
यह भी पढ़े
- Rajasthan Mukhyamantri Digital Seva Yojana 2022: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे महिलाओं को डिजिटल सेवा योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन और 3 साल तक इंटरनेट फ्री
- IND vs AUS 3rd T20: पिच रिपोर्ट, मौसम, ड्रीम 11, प्लेइंग 11 लाइव इंजरी अपडेट | Dream11 Team Pridiction Today Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update, Weather Forecast In Hindi
- आरआरबी ग्रुप डी 2022 रिजल्ट, सीबीटी 1 मेरिट लिस्ट, स्कोरकार्ड और कट ऑफ मार्क्स | RRB Group D 2022 Result, CBT 1 Merit List, Scorecard & Cutoff Marks In Hindi (www.rrbcdg.gov.in)
- IND vs AUS Live: मैच में बारिश का खलल 8 बजे अंपायर लेंगे फैसला (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2nd T20 Live Score & Video Streaming Commentary न्यूज अपडेट)
- Rajasthan Reet Result 2022 Live Updates: जारी हुआ रिजल्ट तो जानें चेक करने का तरीका (reetbser2022.in Level 1, 2) Roll Number & Name Wise