IPL Final 2023 CSK vs GT Today Match (28.05.2023): आईपीएल 2023 में फाइनल मुकाबला आज 28 मई 2023 को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
लेकिन मैं से पहले हम जानेंगे कि आईपीएल के इस आईपीएल फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस कौन सी टीम एक दूसरे के खिलाफ उतारने जा रही हैं साथ में पिच रिपोर्ट और मौसम के अनुसार कौन-कौन से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं dream11 भविष्यवाणी भी आपको इस लेख में दी गई है।
अगर आप पूरे IPL 2023 और World Cup 2023 की सभी खबरें और हर मैच से पहले Dream11 Prediction पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप जरूर ज्वाइन करें जिनका लिंक नीचे है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात में बड़े-बड़े स्कोर आसानी से बनते हैं यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बनाई गई है लेकिन शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाज और बीच के ओवर्स में स्पिनर स्कोर काफी मदद मिलती है। और क्वालिटी स्पिन गेंदबाजी जैसे राशिद खान यहां पिटाई नही खाते है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, Stadium Rd, Parvati Nagar, Motera, Ahmedabad में मैच के दिन मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है 10% संभावना है लेकिन यदि बारिश का थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ता भी है तो मैच को ओवर कम करवाके पूरा करवाया जाएगा।
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, मोहित शर्मा, जोसेफ, मोहम्मद शमी।
डेवोन कॉनवे (ओपनर), रुतुराज गायकवाड़ (ओपनर), मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना या तीक्षणा।
कप्तान: हार्दिक पंड्या को में अपनी टीम में कप्तान, ऑल राउंडर की जगह जरूर दूंगा।
इनके अलावा राहुल तेवतिया, राशिद खान को ऑल राउंडर की जगह दूंगा। चेन्नई में से मोईन अली को ऑल राउंडर चुनूंगा।
डेवोन कॉनवे, रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स और दीपक चाहर पर मैं इस बार अपना दांव लगाऊंगा।
चेतवानी: यह dream11 फेंटेसी टीम में अपने लिए बना रहा हूं आप अपनी टीम अपने खुद के विवेक से बनाएं क्योंकि इस खेल की लत सकती है और आर्थिक जोखिम में शामिल है।
Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट स्टेडियम को खंदेरी मैदान के नाम से…
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे…
Telegram की ही तरह WhatsApp ने भी अपना नया फीचर Channels लॉन्च कर दिया है।…
ट्वीटर पर sabse jyada फॉलोअर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के है, ओबामा के ट्विटर…
आप सभी instagram तो चलाते ही होंगे लेकिन आप सभी के मन में एक सवाल…
India vs Australia Today 1st ODI Match Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi: भारत बनाम…