इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज का मैच गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।
आगे इस लेख में हम जानेंगे इस GT बनाम MI के इस मैच के लिए Dream11 Prediction वे खिलाड़ी उन्होंने आईपीएल में अच्छा किया और इस मैदान पर इनके आंकड़े सही है और एक दूसरे के खिलाफ Stats कैसे है? इनसे आपको अपनी Fantasy Team बनाने में मदद मिलेगी।
आज लेख पूरा जरूर पढ़ें रिसर्च पूरी है अच्छे से ध्यान से पढ़ें।

अगर आप हर मैच से पहले अपनी Dream11 Fantasy Team Prediction करना चाहते है और उसके लिए Pitch Report, मौसम पूर्वानुमान और Stats के साथ Head To Head Records चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा Telegram Channel और Facebook Group जरूर ज्वाइन करें।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद पिच रिपोर्ट | Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें खुलकर रन बनाती है आसानी से 180 से ज्यादा के स्कोर बनते और डिफेंड होते है।
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 188 रन और दूसरी पारी में 152 ही रह जाता है वहीं 7 टी20 मैचों में से 4 में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है।
इस स्टेडियम में 14 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले हार्दिक पंड्या के सबसे बढ़िया रिकॉर्ड्स इस स्टेडियम में है।
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 126 रन इसी स्टेडियम में बनाएं थे तो दोनो खिलाड़ियों को अपनी टीम में रखना सही होगा।
यह एक ऐसा मैदान है जहां स्पिनर्स, फास्टर और बल्लेबाजों सभी को मदद मिलती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज का मौसम | GT vs MI Today Match Weather Forecast In Hindi
आज बारिश की कोई संभावना नहीं है तापमान भी सामान्य रहेगा न ज्यादा गर्मी ना सर्दी दूसरी पारी में नमी इतनी ज्यादा देखने को नहीं मिलेगी।
Mumbai Indians vs Gujarat Titans Head To Head Records | मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनो टीमों के बीच आईपीएल में अबतक एक मैच हुआ है वो भी मुंबई ने जीता है और अपने गढ़ में गुजरात यानी जीटी के आंकड़े सही है। लेकिन मुंबई के सामने वे फीके नजर आते है।
MI vs GT Today Match Playing 11 | गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस आज के मैच की प्लेइंग इलेवन
एमआई प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टीम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पियूष चावला, रितिक शौकीन, जेसन बेहरनडोर्फ, अर्जुन तेंदुलकर या नेहाल बढ़ेरा।
जीटी प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, मोहित शर्मा, नूर अहमद या दासून सनाका इस मैच में मौका मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस आज के मैच की ड्रीम इलेवन भविष्यवाणी | GT vs MI Today Match Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi
विकेटकीपर: ईशान किशन और रिद्धिमान साहा दोनो ही शानदार फॉर्म में है और दोनो ओपनिंग में आते है तो पावरप्ले का फायदा उठा सकते है। रिद्धिमान साहा ने 6 मैचों में 137 रन बनाएं है वहीं ईशान किशन ने भी मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए 4 पारियों में 30+ रन बनाएं है।
बैटर्स: शुभमन गिल, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और टीम डेविड हालांकि टीम डेविड बाद में बल्लेबाजी करने आते है तो उन्हें आप ना रखें कैमरन ग्रीन बोलिंग भी कराते है तो पॉइंट्स दिला सकते है।
हार्दिक पंड्या, मनोहर, डेविड मिलर और रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म दिखा रहे है लेकिन डेविड मिलर थोड़ा लेट खेलने आते है तो आप अपने हिसाब से देख सकते है।
बोलिंग: मोहम्मद शमी, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जेसन बेहरनडोर्फ, जोफ्रा आर्चर, पियूष चावला फिलहाल सही फॉर्म में है और लगातार विकेट ले रहें है।
मैं अपने लिए बनाई गई सबसे बढ़िया टीम यहां दे रहा हूं बाकी मैं जो 5 टीमें बनाऊंगा उन्हे अपने टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप पर दे दूंगा तो आप उन्हे जरूर ज्वाइन कर लें।

चेतावनी: ये टीम मैंने पुराने और नए रिकॉर्ड्स को देखकर अपने लिए बनाई है आप अपनी टीम अपने विवेक से बनाएं और फैंटेसी जोखिमों का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े
- SRH vs DC: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी
- MI vs PBKS: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी
- LSG vs GT: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी
- DC vs KKR: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी
- RR vs LSG: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान IPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी