Dandruff रूसी, वो सफेद सफेद कण जो आपके सर से निकलते है। डैंड्रफ हो जाने के बाद आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह लगभग सभी भारतीयों को हो जाता है। लेकिन भारतीय बाज़ार (Market) में Dandruff को हटाने के जो Products मौजूद है वो सिर्फ डैंड्रफ को ऊपर ऊपर से ठीक करते है इसका परमानेंट इलाज नहीं करते है तो आप नही मानेंगे लेकिन ऐसा होता है।
अगर आपको घरेलू उपाय के जरिए बालों के सफेद कणों (Dandruff) का इलाज करना है तो आपको चाहिए सिर्फ नीचे बताए गए 5 Ingredients और एक मन का आत्मविश्वास की अबकी बार डैंड्रफ हमेशा के लिए सिर से बाहर तो आइए इस लेख को पूरा पढ़कर रूसी को सर से भगाएं।
फ्रास (Dandruff) होने का मुख्य कारण बालों की जड़ों को सुखा (Dry Scalp) हो जाना है और सर्दियों में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है और डैंड्रफ हो जाने पर थोड़ी खुजली भी होने लगती है और यह सभी को काफी गंदा भी लगता है।
आयुर्वेद के अनुसार इसका कारण है वात का बढ़ जाना जिसके कई कारण होते है डैंड्रफ सर्दियों में ना नहाने की वजह से, बिलकुल भी तेल ना लगाने की वजह से, ड्राई फ्रूट्स बिना भिगोए खाने से, पेट से जुड़े रोग वालो को और ज्यादा टेंशन करने वालो को भी डैंड्रफ हो जाता है।
डैंड्रफ के लिए इस आयुर्वेदिक उपचार यानी की घरेलू नुस्खा बनाने के लिए आपको सबसे पहले तीन चम्मच दही ले लेना है और इसके बाद आप उसमे 2 चम्मच नींबू के रस के डाल लें उसके बाद आपको एक चम्मच महा भृंगराज तेल भी लेना है इसके बाद हम एक कपूर की गोली और लास्ट इनग्रेडिएंट सुहागा है जिसे आपको एक चम्मच लेना है। अगर इनमे में कोई भी समान आपको नही मिले तो आप नीचे Amazon से खरीद सकते हैं।
अब आपको इन सब इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिला लेना है और अपने सर पर अच्छे से 10 मिनट तक मसाज करके लगाना है और उसके बाद 20 मिनट तक उसे छोड़ दें और बाद में सेंपू से साफ कर लें।
इस हेर्मास को आप को सप्ताह में दो बार अपनी बालों पर लगाना सही रहेगा। इसके साइड इफेक्ट्स भी नही है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report Today Match World Cup 2023 Final Ind vs aus: नरेंद्र…
World Cup 2023 India vs Newzealand Today Match Wankhede Stadium Mumbai Pitch Report In Hindi:…
Ritu Bahri Biography In Hindi: ऋतु बाहरी को हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट की…
राजस्थान सरकार सभी किसानों को अपने खेत की सिंचाई करने के लिए पाइपलाइन खरीदने पर…
यूपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल 2024 अभी तक जारी नही हुआ है लेकिन आप…
IND vs NZ Pitch Report: भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच से पहले टीम इंडिया के…