ABHA Health Card घर बैठे कैसे बनाएं? और इसका क्या फायदा मिलेगा

आभा हेल्थ कार्ड क्या है?

ABHA का पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है यह एक डिजिटल कार्ड है जिसमे आपकी मेडिकल हिस्ट्री और रिकॉर्ड सेव रहेंगे। जिससे आपको अगली बार डॉक्टर के पास जाने पर ज्यादा चेकअप नही करवाने होंगे।

ABHA HEALTH CARD: BENIFITS & HOW TO DOWNLOAD IN HINDI
ABHA HEALTH CARD: BENIFITS & HOW TO DOWNLOAD IN HINDI

ABHA Health Card बनवाने के फायदे

  • अगर आप नए डॉक्टर या अस्पताल में जाते है तो आपको साथ में मेडिकल रिपोर्ट्स और डॉक्टर की पर्चियां ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • आपका क्या ब्लड ग्रुप है, और कौन कौनसी बीमारी आपको हो चुकी है साथ में आप किस किस डॉक्टर को कब कब दिखा चुके है सब जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
  • आपकी सभी मेडिकल रिपोर्ट और लैब रिपोर्ट की जानकारी आभा कार्ड में रहेगी।
  • इसका सबसे ज्यादा फायदा ऑनलाइन इलाज करवाने वालों को होगा वे आसानी से आभा कार्ड दिखाकर आसानी से सभी जानकारी उस ऑनलाइन डॉक्टर को दे सकते है।
  • आभा हेल्थ कार्ड को बीमा कंपनियों से जोड़ा गया है जिसके माध्यम से आपको बीमा क्लेम करने में भी आसानी होगी।
  • आपकी मेडिकल संबंधी पर्चियां, रिपोर्ट्स आदि गुम होने का डर नही रहेगा और आप आसानी से ऑनलाइन अपना रिकॉर्ड रख पाएंगे।

आप ABHA CARD कैसे बना सकते है या बनवा सकते है घर बैठे

  • आप आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in पर जाएं।
  • अब आपको Home Page पर Create Your ABHA NUMBER लिखा दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से पहला आधार कार्ड से और दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस से आपके पास जो भी हो आप उसे चुन लें।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वेरिफाई करने के लिए मैसेज आएगा जिसका ओटीपी आपको डालना है।
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देना है।
  • अब आपका आभा हेल्थ कार्ड बनकर तैयार है जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

क्या आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड एक ही हैं?

आयुष्मान कार्ड आभा हेल्थ कार्ड
हेल्थ इंश्योरेंस डिजिटल हेल्थ अकाउंट
इंश्योरेंस सिर्फ गरीबों के लिए देश का कोई भी नागरिक इसे बनावा सकता है इसके लिए कोई योग्यता नहीं है
इलाज के समय फाइनेंसियल मदद के लिएइलाज के समय मेडिकल डाटा शेयर करने के लिए
शहर और ग्रामीण इलाकों में अलग अलग कार्ड बनवाने के नियमकोई नियम नही
किसी भी तरह के सवाल के लिए संपर्क करें :- ramsinghrajpoot777777@gmail.com

ABHA CARD बनवाने के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
क्या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) के लिए कोई Application है?

हां, आप प्ले स्टोर से आभा (ABHA) ऐप डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप का पहले नाम NDHM हेल्थ रिकॉर्ड था।

ABHA CARD से मेडिकल हिस्ट्री कैसे निकाल सकते हैं?

प्रत्येक आभा हेल्थ कार्ड पर 14 अंको का एक Unique Id Number मिलेगा और एक QR Code मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी मेडिकल हिस्ट्री निकाल सकते है।

Privacy के लिए आभा कार्ड में क्या व्यवस्था की गई है?

अगर आप सोच रहे हैं कि आभा कार्ड बनवाने से आपकी मेडिकल हिस्ट्री किसी के पास भी जा सकती है तो ऐसा नहीं है प्राइवेसी के लिए भी सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है बिना आपकी सहमति के आपकी मेडिकल हिस्ट्री कोई भी नहीं जान सकता इसके लिए आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा जिससे आप की सहमति मानी जाएगी।

यह भी पढ़े

Leave a Comment