Hrithik Roshan Zomato Controversy: जोमैटो के विज्ञापन को लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक रोशन से माफी मांगने को कहा

जोमैटो ने एक विज्ञापन चलाया जिसमे ऋतिक रोशन यह कहते हुए दिख रहे है “थाली का मन किया उज्जैन में है तो महाकाल से मंगा लिया” इसको लेकर अब आवाज उठना शुरू हो गई है आइए इस लेख में जानते है इस विवाद की पूरी ख़बर विस्तार से तथ्यों के साथ।

यह भी पढ़े: Bollywood से कैसे आगे निकल गया South Indian Cinema जानें ये 10 कारण

Zomato Mahakal Thali Ad: ऋतिक रोशन के साथ जोमैटो ने बनाया एडवरटाइजमेंट
Zomato Mahakal Thali Ad: ऋतिक रोशन के साथ जोमैटो ने बनाया एडवरटाइजमेंट

ख़बर को जानने से पहले आप ऋतिक रोशन और जोमैटो का ये महाकाल थाली विज्ञापन वीडियो देख लें


इस वीडियो में आप देख सकते है फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का एड करते हुए ऋतिक कह रहें है थाली का मन किया तो उज्जैन महाकाल से मंगवा ली।

यह भी पढ़े: भारतीय सेना को मिले एके-203, एफ-इंसास और निपुण जानें इन खास हथियारों से क्यों घबरा रहे चीन और पाकिस्तान

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के पुजारियों ने शुरू किया विरोध

ऋतिक रोशन के इस एड पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है। पुजारियों ने कहा की महाकाल के मंदिर इस इस प्रकार की थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नही की जाती बल्कि यहां तो खाना फ्री में श्रद्धालुओं के लिए वितरित किया जाता है।

यह वीडियो विज्ञापन (Ad) लोगो को बहकाने जैसा है साथ में इससे लोगो की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है।

यह भी पढ़े: 75th Independence Day: 15 अगस्त को ही क्यों मिली भारत को स्वतंत्रता जानकर रह जायेंगे हैरान

जोमैटो कंपनी ने दी एड पर सफाई

फोटो डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने इस एड को वापस लेते हुए माफी मांगी है साथ में अपनी तरफ से सफाई पेश की है।

कंपनी ने कहा की ऋतिक ने महाकाल रेस्टोरेंट से थाली मंगवाने की बात कही ना की महाकालेश्वर मंदिर से हम उज्जैन के लोगो की भावनाओं का सम्मान करते है इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है और हमारा मकसद किसी को भावनाओ को ठेस पहुंचाना नहीं है इसके लिए हम दिल से माफी मांगते है।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए जांच के आदेश

वही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने इस वीडियो को मॉर्फ्ड बताते हुए इसकी जांच के आदेश दिए है लेकिन कंपनी ने वीडियो मॉर्फ्ड होने की बात से मना किया है और वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बेस्ड बताया।

आपकी जोमैटो के महाकाल थाली को लेकर क्या राय है इससे ऋतिक रोशन के करियर पर क्या असर पड़ेगा आप कॉमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

Leave a Comment