JEE यानी Joint Entrance Exam जिसके जरिए देश भर के अलग अलग Enginnering Institute में Admission मिलता है। भारत में लाखो बच्चे हर साल इस परीक्षा को पास करने के लिए होड़ लगाते है और उनका लक्ष्य होता है IIT और NIT में प्रवेश लेना।
आज इस लेख में हम जानेंगे की IIT और NIT में क्या अंतर है IIT VS NIT: Admission, Course, Package, Premium Institute को लेकर सभी अंतर आज हम आपको बताएंगे।
JEE के जरिए Indian Institute Of Technology (आईआईटी) और National Institute Of Technology (एनआईटी) समेत देश के अलग अलग इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश मिलता है।
NIT VS IIT में मुख्य अंतर
वैसे तो ये दोनो ऑल इंडिया लेवल के संस्थान है लेकिन फिर भी इनमे काफी अंतर होता है जिनके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगें।
एडमिशन का तरीका
- NIT: एनआईटी में एडमिशन के लिए जेईई मेन की परीक्षा पास करनी होती है यह परीक्षा NTA (National Testing Agency) आयोजित करवाती है। परीक्षा के बाद प्रत्येक एनआईटी अपनी कट ऑफ लिस्ट जारी करते है और अगर आपके कट ऑफ में मांगे गए नंबर आते है तो आप एडमिशन के लिए योग्य होते है।
- IIT: आईआईटी में एडमिशन के लिए आपको जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस भी पास करना होता है। इसके बाद यह भी अपनी कट ऑफ जारी करके ही एडमिशन लेते है।
शिक्षा गुणवत्ता
- आईआईटी में एनआईटी के मुकाबले कोर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि थोड़े से अपडेटेड रहती है। यानी ज्यादा आधुनिक तौर तरीके के आधारित होती है और समय समय पर बदलाव होते रहते है।
- पिछले कुछ सालों से एनआईटी भी बदलाव के पक्ष में नजर आई है और आईआईटी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
कोर्सेज
- UG, PG, PhD तक तमाम कोर्स दोनो ही संस्थानों में किए जा सकते है।
- आईआईटी में पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर एनआईटी के मुकाबले ज्यादा कोर्स है जिनमे PGDIT और PGDMOM प्रमुख है जिन्हे एनआईटी ऑफर नहीं करता।
सीट्स में अंतर
- UG के लिए देश के सभी 23 आईआईटी में मिलकर 16234 सीटें है।
- वही एनआईटी के देश भर के 31 कैंपस में यूजी में 23997 सीटें है।
इंफ्रास्ट्रक्चर
- एनआईटी श्री नगर का कैंपस सबसे सुंदर माना जाता है जो कश्मीर की वादियों में है।
- आईआईटी खड़गपुर का कैंपस देश में सबसे बड़ा है जो दो हजार एकड़ से भी ज्यादा है।
प्लेसमेंट्स
- आईआईटी का प्लेसमेंट एनआईटी के मुकाबले ज्यादा रहता है लेकिन फिर भी देश में कुछ ऐसे एनआईटी हैं जो आईआईटी को प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में पछाड़ देते हैं।
यह भी पढ़े
- Bitcoin में Invest क्यों नही करना चाहिए? | Bitcoin Vs Gold Vs Stock Market In Hindi
- REET Admit Card Download 2022 Name Wise: रीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (www.reetbser2022.in)
- PPF में निवेश क्यों करें? | Public Provident Fund Account Benefits, Calculator, Interest Rate, Rules In Hindi
- यूपी जल सखी योजना 2022 आवेदन, पात्रता और वेतन की जानकारी | Up Jal Sakhi Bharti 2022 Online Registration, Eligibility Criteria, Salary In Hindi
- बालमणि अम्मा कौन है क्यों लगाया है Google ने आज इनका Doodle जानें जीवनी | Balamani Amma Biography In Hindi