IND vs NZ t 20 World Cup: जाने कहा हुई भारत से चूक

Contents

IND vs NZ t 20 World Cup टॉस

31 अक्टूबर 2021 को T20 वर्ल्ड कप में हुए भारत और न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। और उनका यह फैसला सही चाहता हूं नजर आ रहा है क्योंकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच ऐसी ही है।

भारत की पहले बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी बल्लेबाजों ने कितने रन बनाए और किसने उनको कैसे आउट किया।

  • ओपनर केएल राहुल ने 16 गेंदों पर 112 के स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए। केएल राहुल का विकेट टिम साउदी ने लिया।
  • ओपनर बल्लेबाज इशान किशन 8 गेंदों पर 50 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 4 रन बना पाए। उनका विकेट न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लिया।
  • रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर ईश शोढ़ी को अपना विकेट गंवा बैठे।
  • वही विराट कोहली भी 17 गेंदों पर नौ रन बनाकर चलते बने।
  • ऋषभ पंत ने 19 बॉल पर 12 रन बनाए लेकिन उनको एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया।
  • शरदूल ठाकुर 3 गेंद खेलकर एक रन भी नही बना पाए ट्रेंट बोल्ट के हाथो आउट हुए।
  • 19 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलकर रविंद्र जडेजा नॉट आउट रहे।
  • मोहम्मद शमी में एक भी बॉल नही खेली।

भारत की बैटिंग का स्कोरकार्ड

खिलाड़ी का नाम रन चौके छक्के स्ट्राइक रेटआउट करने वाले का का नाम कितनी बॉल खेली
केएल राहुल 180300112.50टीम साउदी 16
ईशान किशन04010050.00ट्रेंट बोल्ट 08
रोहित शर्मा140101100.00ईश सोढ़ी14
विराट कोहली09000052.94ईश सोढ़ी 17
ऋषभ पंत12000063.16एडम मिल्ने19
हार्दिक पांड्या 23000095.83ट्रेंट बोल्ट24
रविंद्र जडेजा 260101136.84नॉट आउट19
शर्दुल ठाकुर 00000000.00ट्रेंट बोल्ट03

न्यूजीलैंड का बॉलिंग स्कोरकार्ड

बॉलर का नाम ओवर रन रेटविकेट इकोनॉमी
टीम सउदी4.02035.00
ट्रेंट बोल्ट4.02616.50
एडम मिल्ने4.01517.50
ईश सोढ़ी4.03024.25
एम. सतनेर4.01703.75
  • ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
  • टीम साउदी और एडम मिल्ने ने एक एक विकेट लिया।
  • ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए सभ ने चार चार ओवर फेंके।

T 20 World Cup: IND vs AUS ये लड़की कौन है? देखे हाईलाइट

T 20 World Cup 2021: भारत पाकिस्तान मैच पर सानिया मिर्जा का फैसला

Leave a Comment