IND vs SL 2023 Squad: भारत और श्रीलंका 3 जनवरी से खेलेंगे 3 टेस्ट और 3 वनडे जानें शेड्यूल और स्क्वॉड

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जनवरी 2023 में होने वाले आगामी मास्टरकार्ड श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। इस दौरे में तीन टी20 और तीन ही वनडे शामिल हैं। जिसमे एक बार फिर से संजू सैमसन को नहीं चुना गया है।

India vs Shrilanka Cricket Tour 2023 Schedule & Squad In Hindi
India vs Shrilanka Cricket Tour 2023 Schedule & Squad In Hindi

Contents

श्रीलंका का भारत दौरा, 2023 जानें सभी मैचों का शेड्यूल

क्रम संख्या वार (Day)तारीख (Date)Matchसमय (Time) जगह (Venue)
1.मंगलवार 3 जनवरी 2023T20 (1)शाम 7 बजेमुंबई
2.गुरुवार5 जनवरी 2023T20 (2)शाम 7 बजेपुणे
3.शनिवार7 जनवरी 2023T20 (3)शाम 7 बजेराजकोट
4.मंगलवार10 जनवरी 2023ODI (1)दोपहर 1:30 बजेगुवाहाटी
5.गुरुवार12 जनवरी 2023ODI (2)दोपहर 1:30 बजेकोलकाता
6.रविवार15 जनवरी 2023ODI (3)दोपहर 1:30 बजेतिरुवनंतपुरम

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है और भारतीय क्रिकेट की हर छोटी से बड़ी ख़बर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।

क्रिकेट की खबरों और लाइव का टेलीग्राम चैनल

India’s squad for Sri Lanka ODIs | श्रीलंका के भारत दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

India’s squad for Sri Lanka T20s | श्रीलंका के भारत दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

यह भी पढ़े

Leave a Comment