Infinix InBook X1 Neo कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू | Infinix InBook X1 Neo Price, Specifications & Review In Hindi

Infinix InBook X1 Neo Specifications In Hindi | इंफिनिक्स इनबुक एक्स1 नियो स्पेसिफिकेशन्स

  • Infinix InBook X1 Neo में 14 इंच फुलएचडी स्क्रीन आपको मिलेगी।
  • यह लैपटॉप कॉलेज स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमे आपको विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।
  • इसमें मेमोरी में आपको 8 जीबी रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज उपयोग को मिलेगी।
  • लैपटॉप में आपको इंटेल सेलिरॉन क्वाड-कोर N5100 प्रोसेसर मिलेगा जो काफी फास्ट है।
  • गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए इसमें इंटिग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स मिलेगा।
Infinix InBook X1 Neo Price, Specifications & Review In Hindi
Infinix InBook X1 Neo Price, Specifications & Review In Hindi
लैपटॉप का नामप्राइस खरीदने का लिंक
Infinix InBook X1 Neo₹24,990अभी खरीदें (Buy Now)

21 जुलाई को आप इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद पाएंगे और लॉन्चिंग के समय आपको खास ऑफर दिए जा सकते है।

Infinix InBook X1 Neo कीमत (price) in India

  • इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 नियो को भारत में ₹24,990 में लॉन्च किया गया है।
  • इस लैपटॉप की बिक्री Flipkart पर 21 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो जायेगी।

इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 नियो रिव्यू | Infinix InBook X1 Neo Honest Review In Hindi

  • College Students के लिए Under ₹25000 में यह एक अच्छा Laptop है जो आपको पढ़ाई के लिए लें लेना चाहिए।
  • इस लैपटॉप के लॉन्च हो जाने के बाद हम आपको डिटेल में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे तब तक आप अपने सवाल हमसे कॉमेंट में जरूर पूछे।

Infinix InBook X1 Neo Features | इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 नियो के फीचर्स

स्क्रीन साइज14 इंच फुलएचडी स्क्रीन
ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 होम
स्टोरेज8 जीबी रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
डीटीएस ऑडियोहां
कीमत ₹24,990
प्रोसेसरइंटेल सेलिरॉन क्वाड-कोर N5100 प्रोसेसर
ग्राफिक्सइंटिग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स
3.0 पोर्टहां (2)
यूएसबी टाइप-सी पोर्टहां (2)
एचडीएमाई 1.4 पोर्टहां
बैकलिट कीबोर्डहां
ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटीहां
एचडी वेबकैमहां
बैटरी50Wh
फास्ट चार्जिंग सपोर्टहां
Battary Backup 11 घंटे

यह भी पढ़े

Leave a Comment