आईफोन 14 सीरीज रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स लॉन्च डेट | iPhone 14 Review, Price, Specifications, Launch Date & Features In Hindi India
Apple iPhone 14 Series Launch Date In Hindi: एप्पल आईफोन 14 सीरीज के iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max सभी को कंपनी 6 सितंबर 2022 में लॉन्च करने जा रही है। वहीं इसकी शिपिंग लॉन्च से 10 दिन बाद शुरू हो सकती है।
iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max
Apple iPhone 14 Series Price In India | आईफोन 14 सीरीज की भारत में कीमत
भारत में आईफोन 14 प्रो की कीमत ₹87,999 हो सकती है।
आईफोन 14 मैक्स की कीमत ₹90,999 के आसपास हो सकती है।
एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स की भारत में कीमत ₹95,999 हो सकती है।
वही इसके बेस वेरिएंट आईफोन 14 की कीमत ₹78,999 हो सकती है।
iPhone 14 और iPhone 14 Max में पुराने A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
हालांकि आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के साथ A16 Bionic Chipset आपको देखने को मिल सकते है जो फोन को ज्यादा शक्ति देंगे।
Apple iPhone 14 Series Operating System
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एप्पल इस बार आईफोन 14 सीरीज के सभी फोनों में आईओएस 16 के सपोर्ट के साथ मिल सकते है।
साथ में ये भी खबरें सामने आ रही है की इसमें आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल सकती है और खबरें ये भी है की iOS 16 में ही फीचर हो सकत है।
iPhone 14 Series Camera
iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max सभी में आपको इस बार 48 Megapixels का कैमरा मिल सकता है जो की एक शानदार बदलाव एप्पल की तरफ से हो सकता है।