कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले के बाद विराट कोहली ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी ना करने का फैसला लिया है। लेकिन मैच के बाद उनके रोने का कारण क्या है आइए जानते है इस पोस्ट में।

विराट पिछले नौ सीजन से आईपीएल टीम आरसीबी की कप्तानी करते है लेकिन वो आज तक एक भी खिताब अपनी टीम को नही जीता पाए है शायद यही मलाल विराट कोहली को खाए जा रहा है। और उन्होंने मैच के बाद इसके बारे में तो नही कहा लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन इस बात का अंदाजा लगा रहे है।
कप्तानी छोड़ने पर क्या कहा कोहली ने
उन्होंने कहा की वे हर काम को एक सौ बीस फीसदी देना चाहते है, और अगर वे ऐसा नही करते है तो काम को नही कर सकते है। कहा मैं किसी भी कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहता हूं।
सुनील नारायण ने तोड़ा विराट कोहली का खिताब का सपना
आरसीबी और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में सुनील नारायण ही अकेले ऐसे ऑल राउंडर थे जिन्होंने विराट की टीम से आईपीएल का सपना छीन लिया।
सुनील ने पहले तो गेंद से आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। और 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट भी अपने नाम किए।
और फिर बल्लेबाजी में भी आरसीबी की टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर विराट की टीम के मुंह से मैच छीन लिया। जिसमे उन्होंने 3 छक्के जड़कर 173 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
- Kbc 13: मार्च 2021 में, अपने करियर का 500वां गोल करने वाले यह फुटबॉल खिलाड़ी कौन है?
- Kbc 13: यह गाना जिस फिल्म से है उसमें प्रीति का किरदार किसने निभाया है?
- Kbc 13: इनमें से क्या अक्षांश और देशांतर (लैटिट्यूड्स और लॉन्जीट्यूड्स) मापने की इकाई है?
- Kbc 13: इनमें से कौन सी भवन निर्माण सामग्री 33 ग्रेड, 43 ग्रेड और 53 ग्रेड में उपलब्ध होती है?
- Kbc 13: इनमें से किस व्यंजन में आमतौर पर कोई स्टफिंग नहीं की जाती है?