जयंत चौधरी | जीवन परिचय, पत्नी, बच्चे, मोबाइल नंबर (Jayant Chaudhary Biography, Net Worth, Wife, Daughter, Mobile No. In Hindi)

Jayant Chaudhary Biography, Net Worth, Wife Name, Daughter Name & Age Parents Name, Village Name In Hindi: सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट ने मिलेगी।

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) एक भारतीय राजनेता है जो राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के उपाध्यक्ष और मथुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे है। यह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के पोते है।

jayant chaudhary
jayant chaudhary photo/ image

जयंत चौधरी जीवनी | Jayant Chaudhary Biography In Hindi

पूरा नाम (Full Name)जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)27 दिसंबर 1978, डलास, टेक्सास (संयुक्त राज्य अमेरिका)
राजनीतिक दल (Political Party)राष्ट्रीय लोक दल (RLD)
माता पिता का नाम (Parents Name)श्री अजीत सिंह (Father)
श्रीमती राधिका सिंह (Mother)
पत्नी का नाम (Wife Name)चारु देवी
पुत्र / पुत्रियां (Son / Daughter)एक पुत्री
Mobile NumberNo
उम्र (Age)44 वर्ष

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

जयंत चौधरी का जन्म 27 दिसंबर 1978, डलास, टेक्सास संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। इनके दादाजी चौधरी चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री रह चुके थे तो बचपन से ही राजनीति का शौक रहा।

इन्होंने अपनी शिक्षा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में स्नातक करके पूरी की।

राजनीतिक जीवन

यह मथुरा से 2009-2014 तक सांसद रहे लेकिन फिर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इनको अपने ही क्षेत्र में हरा दिया। वर्तमान ने ये राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे है।

रोचक तथ्य

  • हालांकि जयंत चुनाव हार गए और उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में इतनी मजबूत नहीं है लेकिन फिर भी वे मुख्यमंत्री पद का दावेदार है।
यह भी पढ़े

Leave a Comment