Kaun Banega Crorepati 14 Today Live: जानें आज के एपिसोड के लाइव सवाल जवाब (18 September 2022 Gk In Hindi)

KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति का 14 सीजन शुरू हो गया है अमिताभ बच्चन इस को होस्ट कर रहे हैं और कुछ लोग इसको अपनी सामान्य ज्ञान (General Knowledge) बढ़ाने के लिए भी देखते हैं। आज वैसे तो कौन बनेगा करोड़पति नही आयेगा लेकिन इसके पिछले 14 सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।

कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन
कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन

अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए और रोज करेंट अफेयर्स के साथ जुड़े रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल।

एक मसालेदार या तीखी खाद्य वस्तु है, जिसे भारतीय खाने के साथ खाया जाता है?

आचार, एक ऐसी वस्तु जो मसालेदार और तीखी होने के साथ साथ भारतीय लोग इसे चाव से खाते हैं।

ब्राउज़र पर किसी वेब पेज को पुन: लोड करने के लिए आमतौर पर किस शब्द का इस्तेमाल होता है?

हमें जब भी किसी वेब पेज को दुबारा लोड करना हो तो हम रिफ्रेश का स्तेमाल करते हैं।

एक क्रिकेट बल्लेबाजी क्रम में, नंबर 3 बल्लेबाज कितने विकेट गिरने के बाद आता है?

क्रिकेट में एक बल्लेबाज आउट होते ही तीसरे नंबर का बल्लेबाज मैदान पर आता है।

भारत में इनमें से क्या ‘एए’ और ‘एएए’ जैसे प्रकारों में आता है?

इसका सही जवाब था बैटरी सेल।

आमतौर पर एक मानवीय जांघ में कितनी हड्डियां होती हैं?

इंसान की जांघ में एक हड्डी होती है।

यह मूर्ति अब डॉक्टर भाऊ दाजी लाड संग्रहालय में स्थित है, मूल रूप से किस द्वीप पर स्थित थी?

एलिफेंटा की गुफाओं में।

इनमें से किसके 50 वर्ष पूरे होने पर 1990 के दशक में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत आई थी?

भारत जब अपनी आजादी की 50वीं वर्षगांठ मना रहा था जब महारानी ने भारत का दौरा किया।

2011 की ‘ए शॉट एट हिस्ट्री’ किस प्रसिद्ध खेल व्यक्तित्व द्वारा लिखी एक आत्मकथा थी?

ए शॉट एट हिस्ट्री नामक आत्मकथा स्पोर्ट शूटर अभिनव बिंद्रा ने लिखी।

कौन से भगवान ऋषि वाल्मिकी के सामने प्रकट हुए और उन्हें रामायण लिखने के लिए कहा था?

भगवान श्री ब्रह्मा जी ने वाल्मीकि जी को रामायण लिखने को कहा।

भारत की मिसाइल वुमन के नाम से प्रचलित टेसी थॉमस किस मिसाइल के विकास के दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर थीं?

टेसी थॉमस जी अग्नि 4 के समय प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर थी।

1944 में किस रॉयल नेवी इंडियन युद्धपोत ने संयुक्त रूप से जापानी पनडुब्बी आरओ-110 पर हमला कर उसे डुबोया था?

इस सवाल का सही उत्तर HMIS जमना था।

इस लेख में हमने वीडियो सवाल और फोटो सवाल नही लिखे है उनका जवाब आपको टेलीग्राम चैनल पर मिल जायेगा और आपको अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करना चाहिए।

यह भी पढ़े

Leave a Comment