लाल सिंह चड्ढा मूवी रिव्यू आमिर खान, करीना कपूर | Laal Singh Chaddha Movie Review In Hindi Aamir Khan, Kareena Kapoor
Laal Singh Chaddha Movie Review In Hindi: आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रक्षाबंधन 2022 को रिलीज होने जा रही है।अगर आपका भी मन इस फिल्म को देखने का है तो पहले इस रिव्यू को पढ़ लें बाद में आप फैसला करना की इस फिल्म पर आपको अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लगानी है हम फिल्म का बॉयकॉट नही कर रहे है बल्कि आपको इसमें सच्चाई बताने वाले है।
लाल सिंह चड्ढा मूवी रिव्यू समीक्षा | Laal Singh Chaddha Movie Review In Hindi
Contents
हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा
जैसा की आपको पता है बॉलीवुड अपने रीमेक को लेकर बदनाम है चाहे वो गाने हो या फिल्म वैसे ही ये फिल्म भी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का इंडियन वर्जन है।
आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की कहानी | Laal Singh Chaddha story In Hindi
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कहानी पंजाब में पैदा हुए एक ऐसे लड़के की है जो दिव्यांग है और बिना सहारे के ठीक से नही चल सकता।
हालांकि हर मां बाप की तरह उनकी मां भी उनसे बहुत प्यार करती है और आमिर खान के किरदार का हमेशा हौसला बढ़ाती रहती है की वो दूसरो से कम नहीं है।
इसके बाद फिल्म में लाल सिंह चड्ढा यानी आमिर खान की मुलाकात रूपा यानी करीना कपूर खान से हो जाती है।
उसके बाद एक घटना घटित होती है जिससे लाल सिंह चड्ढा बहुत तेज दौड़ने लगता है।
इसके बाद लाल सिंह चड्ढा को भारतीय सेना में भी दिखाया गया है और कई कहानियों को जोड़कर एक कहानी बनाने का अच्छा प्रयास किया गया है।
इसके साथ आपको इसमें, इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल, स्वर्ण मंदिर में हुआ ऑपरेशन ब्लू स्टार, 2011 में विश्व कप जीत, कारगिल युद्ध, रथ यात्रा, बाबरी विध्वंस तक की कई कहानियां एक साथ मिलेंगी।
यह फिल्म लगभग 3 घंटे की ही हो जाती अगर थोड़ा और जोड़ देते जब इतनी कहानियां जोड़ी है तो एक कहानी और जोड़ देते फिल्म बड़ी बन जाती।
आप इस फिल्म को देखने में अपना बहुत ज्यादा टाइम बर्बाद कर रहे है इससे अच्छा आप कुछ और कर लें आप अक्षय कुमार की रक्षाबंधन देखें या फिर अपने त्योहार मनाएं।
गानों को बिलकुल ना देखें
फिल्म में गानों की इतनी जरूरत नहीं थी जितने है और अगर आप फिल्म देखनें जायेंगे तो आप गानों को इग्नोर करने वाले है ये हम लिखकर दे सकते है।
बॉयकॉट का पड़ेगा असर
आज भारत देश का हर नागरिक हर समाज हर हिंदू और सिख धर्म के लोग आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने में लगे हुए हैं।
सभी लोगों ने इसके बॉयकॉट में खुलकर अपनी आवाज उठाई है इससे फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ेगा।
फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत कम है जिसके कारण फिल्म मेकर्स घबराए हुए है बहुत सारे डिस्क्लेमर के बाद फिल्म को दिखाया जायेगा और इसकी पहले दिन की कमाई ₹5 करोड़ तक जाने का अनुमान भी नही है।
लाल सिंह चड्ढा की स्टार कास्ट
फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आएं है आमिर का नाम लाल सिंह चड्ढा और करीना कपूर का नाम रूपा है।
इनके अलावा अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित इस फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह ने भी काम किया है।
फिल्म देखें या नही
हमारे विचार से आपको अगर लंबी और बड़ी कहानियों वाली फिल्म पसंद है तो आप फिल्म देख सकते है हालांकि इसके म्यूजिक में बिल्कुल दम नही है। आमिर एक्टिंग ठीक ठाक है हालांकि वो थोड़ा और बेहतर कर सकते थे। करीना के एक्टिंग भी ठीक है सभी ने सही काम किया है। हालांकि फिल्म की टिकट महंगी हो सकती है तो आप अपना बजट भी चेक कर लें।
किसी भी तरह की फिल्म और प्रोडक्ट का रिव्यू करवाने और सुझाव देने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है। Email: ramsinghrajpoot777777@gmail.com