लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एक कुख्यात भारतीय गैंगस्टर है जो फिलहाल तो भारत की सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ में बंद है लेकिन ये वहीं से अपने गुर्गो के जरिए काले कारनामे करता रहता है। हालांकि इसके पिताजी पुलिस विभाग में काम करते थे और वे चाहते थे की उनका बेटा बड़ा होकर आईपीएस अधिकारी बने।
- साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा।
- 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने में लॉरेंस की गैंग का नाम आया।
- काला जठेड़ी और रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित लेडी डॉन अनुराधा चौधरी समेत कई गैंगस्टर्स से इनके संपर्क माने जाते है।
- जयपुर के जी क्लब पर 28 जनवरी 2023 की रात को हुई फायरिंग और रंगदारी केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल है जिसके कारण इन्हें हाल ही में जयपुर लाया गया।
अगर आप अपने आसपास या इस समय की ताजा खबरों से जुड़े रहना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।
लॉरेंस बिश्नोई जीवन परिचय | Lawrence Bishnoi Biography In Hindi
लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 को पंजाब के शहर फजिल्लका में हुआ। उसके पिता (Father) लाविंदर सिंह पुलिस कांस्टेबल थे और माता जी (Mother) एक गृहणी है।
Lawrence Bishnoi Education | लॉरेंस बिश्नोई की पढ़ाई
लॉरेंस अमीर परिवार से ताल्लुक रखते थे जिसके कारण उन्होंने शुरू से ही लग्जरी जिंदगी जी। उनकी शुरुआती पढ़ाई फज्जिलका में हुई उसके बाद कॉलेज उन्होंने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से किया।
लॉरेंस नाम रखने के पीछे की कहानी | Lawrence Bishnoi Name Story In Hindi
जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जन्म हुआ तो वह दूध की तरह सफेद थे इसी कारण उनकी मां ने उनको एक क्रिश्चियन नाम लॉरेंस दिया जिसका मतलब होता है सफेद चमकने वाला यानी लॉरेंस नाम उनको उनके रंग के कारण मिला।
कैसे हुई गुनाहों की दुनियां में लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री | Lawrence Bishnoi Entry in Crime
लॉरेंस बिश्नोई ने कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया लेकिन उनकी हार हुई उसके बाद हार का गम वे सहन नही कर सके और कॉलेज यूनियन दो गुटों में बंट गई और उसके बाद लॉरेंस ने रिवॉल्वर खरीदकर जितने वाले उम्मीदवार पर फायरिंग की।
सलमान ने काला हिरण मारा उसके लिए गुस्सा लॉरेंस बिश्नोई
जब सलमान खान को काला हिरण मारने का आरोप लगा तो लॉरेंस बिश्नोई नहीं सलमान खान को मारने का प्लान बनाया क्योंकि विश्नोई समाज से होने के कारण वह बड़े ही प्रकृति प्रेमी होते हैं और काले हिरण को तो पुण्य मानते हैं।
गर्लफ्रेंड का बदला लेने के लिए बना गैंगस्टर
ये एक कहानी है लेकिन सच्चाई कितनी भी हो सकती है कहते है की कॉलेज की गैंगवार ने उनकी जीएफ मारी गई और उसका बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई क्राइम की काली दुनिया में कूद पड़ा।
Lawrence Bishnoi FAQs
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरी को लॉरेंस बिश्नोई का गुरु माना जाता है।
टारगेट किलिंग और जबरन वसूली में उसे 2014-15 में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े
- Yash Kataria Bhumi Pednekar Kiss Viral Video: जानें कौन है भूमि पेडनेकर का Boyfriend यश कटारिया
- Viaz Tyres Limited IPO के बारे में जानें GMP, Issue Size, Lot Size, Price Range और महत्वपूर्ण Dates
- Cricketer Moomal Mehar: राजस्थान की स्कूल की लड़की ने नंगे पांव ही मारे चौके छक्के अब मिलेगी भारतीय टीम में जगह
- IND-W vs WI-W Dream11 Team Prediction: जानें किसे बनाएं आज महिला टी20 विश्व कप के इस मुकाबले का कप्तान
- महिला विश्व टी20 बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग और ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और हेड टू हेड रिकॉर्ड | Icc Women’s T20 World Cup AUS-W vs BAN-W Playing & Dream 11 Fantacy Team Prediction, Pitch Report, Weather Forecast, Head To Head Records In Hindi