लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने CDS जानें इनका संपूर्ण जीवन परिचय | Lt Gen Anil Chauhan Biography, Age, Height, Weight, Family, Net Worth, Address, Wife Name, Caste, Salary In Hindi
New CDS of India 2022: केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में शामिल किया गया था।
अनिल चौहान 31 मई 2021 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे।
जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पद खाली होने के नौ महीने से अधिक समय बाद दूसरे सीडीएस की नियुक्ति हुई है।
अनिल चौहान पाकिस्तान के बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग से भी जुड़े थे।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जीवन परिचय | Lt. Gen. Anil Chauhan Biography In Hindi
सीडीएस अनिल चौहान की जीवनी | CDS Anil Chauhan Biography In Hindi
पूरा नाम
अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan)
जन्मतिथि (Date Of Birth)
18 मई 1961
पढ़ाई (Study)
कोलकाता में (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून)
सेना में
लगभग 40 साल का करियर
उपलब्धि
भारत के नए CDS
जाति और धर्म (Caste & Religion)
राजपूत, हिंदू
पत्नी का नाम (Wife’s Name)
अनुपमा चौहान
माता पिता का नाम (Parents Name)
तनख्वा (Salary)
₹50000 + अन्य भत्ते
संपत्ति (Net Worth)
अभी पता नही
पता (Address)
पौढ़ी, उत्तराखंड
परिवार के सदस्य (Family Members)
प्रज्ञा चौहान (बेटी)
उम्र (Age)
61 वर्ष
वजन और लंबाई (Weight & Height)
अगर आप एक स्टूडेंट है या उनके माता पिता भाई बहन जो भी है इस टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें जो आपको करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और बड़ो के लिए इतिहास का ज्ञान बढ़ाएगा।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का भारतीय सेना (Indian Army) में सफर
गोरखा राइफल्स में कमीशन मिलने के बाद अनिल चौहान को मेजर जनरल के रूप में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभालने का मौका मिला।
लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली।
सितंबर 2019 में पूर्वी सेना कमांडर बने और 31 मई, 2021 को सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक लेफ्टिनेंट जनरल पद पर रहे।
लगभग 40 वर्षों के करियर में, लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव के साथ कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की हैं।
इससे पहले, अनिल चौहान जी ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन पर भी काम किया था।