Maharashtra Cricket Association (MCA) Stadium Pitch Report: एमसीए क्रिकेट स्टेडियम महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है यह स्टेडियम लगभग 40 हजार क्षमता वाला है आज हम इसकी पिच रिपोर्ट, आज का मौसम और पुराने आंकड़े जानेंगे।
स्टेडियम के बारे में जानने से पहले अगर आप भारतीय क्रिकेट के शौकीन है और हर छोटी से बड़ी खबर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट | MCA Stadium Pitch Report In Hindi
एमसीए की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है जो काली मिट्टी से बनी होने के कारण गेंदबाजों को ज्यादा उछाल देती है तो कभी कभी इसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलती है। यहां की सपाट पिच बल्लेबाजों को काफी भाती है लेकिन सेट होने के बाद वरना तो तेज गेंदबाज रफ्तार से और स्पिन फिरकी से उन्हे अपने जाल में फांस सकते है।
टॉस की बात करें तो यहां ज्यादातर टीमें पहले बल्लेबाजी करके विजयी होती है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आ सकती है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आज का मौसम | MCA Stadium Today Weather Forecast In Hindi
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में आज मौसम साफ रहने के आसार है बारिश की इतनी कोई खास संभावना नहीं है लेकिन फिर भी मौसम से जुड़ी कोई समस्या आती है तो मैच को थोड़ी देरी के साथ पूरा करवाया जायेगा।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के आंकड़े | MCA Stadium Statistics In Hindi
एमसीए स्टेडियम में टी20 क्रिकेट में औसत स्कोर 171 का है जो की काफी बढ़िया है और इससे आपको अंदाजा लग रहा होगा की बल्लेबाजों के लिए पिच कितनी अच्छी है।
7 वनडे (ODI) मैचों में अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते है।
यह भी पढ़े
- VMOU Paper Leak: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय हिंदी साहित्य का पेपर लीक
- IND vs SL 2st T20 Live Streaming: कहां से और कैसे Free में देखें भारत बनाम श्रीलंका का टी20 मैच
- भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 की प्लेइंग और ड्रीम इलेवन के साथ पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड | IND vs SL 1st T20 Playing 11, Dream11 Team Pridiction, Head To Head Records & Pitch Report In Hindi
- वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Wankhede Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- डॉकलैंड्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Docklands Stadium, Melbourne Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi