मेगास्टार चिरंजीवी: जिन्होंने दी साउथ की पहली 10 करोड़ कमाने वाली फिल्म मिला था बिगर दैन बच्चन और द न्यू मनी मशीन का टैग

Happy Birthday Megastar Chiranjeevi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी का असली नाम कोणिदेल शिवशंकर वरप्रसाद है जिनका जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्रप्रदेश के मोगल्तूरु में हुआ था।

आज यानी 22 अगस्त 2022 को चिरंजवी सर 66 वर्ष के हो गए है और उनका 67वां जन्मदिन है। इनके इस बर्थडे पर हम इनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पड़ावों के बारे में जानेंगे और इनकी वो बातें जानेंगे जो हमें याद रखनी चाहिए।

यह भी पढ़े: Bollywood से कैसे आगे निकल गया South Indian Cinema जानें ये 10 कारण

मेगास्टार चिरंजीवी का 67वां जन्मदिन: इनको कहा जाता था Bigger Than Bachchan और The New Money Mashine
मेगास्टार चिरंजीवी का 67वां जन्मदिन: इनको कहा जाता था Bigger Than Bachchan और The New Money Mashine

मेगास्टार चिरंजीवी का जीवन परिचय | Chiranjeevi Biography In Hindi

पूरा नाम कोणिदेल शिवशंकर वरप्रसाद
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)22 अगस्त 1955 मोगल्तूरु, आंध्र प्रदेश
माता पिता का नाम (Parents Name) कोणिदेल वेंकटरावु, अंजना देवी
बेटे बेटियों का नाम (Sons Daughters Name)राम चरण तेजा (बेटा),
श्रीजा सुष्मिता (बेटी)
पेशा (Profession)अभिनेता और राजनीतिज्ञ
जाति और धर्म (Caste & Religion)हिंदू धर्म (Hinduism)
पत्नी का नाम और शादी की तारीखसुरेखा कोणिदेल (जीवनसाथी),
20 फरवरी 1980 (विवाह)
संपत्ति (Net Worth)₹1550 करोड़

अभिनेता चिरंजीवी के बारे में महत्वपूर्ण बातें

  • मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने 43 साल के फिल्मी कैरियर में 150 से भी ज्यादा फिल्में की है जिनमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और तीन हिंदी भाषी फिल्में शामिल हैं।
  • अभिनेता चिरंजीवी ने अपनी एक्टिंग की पढ़ाई मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से की जिसके बाद उनकी मां है उन्हे स्क्रीन नाम चिरंजीवी रखने की सलाह दी।
  • साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म घराना मोगुडु बॉक्स ऑफिस पर ₹10 करोड़ कमाने वाली पहली साउथ इंडियन मूवी थी जिसके लिए चिरंजीवी ने ₹1.25 करोड़ फीस ली थी और वे भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए थे।
  • साल 2008 में मेगास्टार ने राजनीति में कदम रखा और प्रजा राज्यम नाम से पार्टी की स्थापना की। जिसके बाद वे साल 2009 में तिरुपति से विधानसभा सदस्य बनें और उनकी पार्टी ने 18 विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त की। बाद में साल 2011 अपनी पार्टी का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ विलय कर दिया।

यह भी पढ़े: द्रविड़ नाडु: क्या है इसका इतिहास तमिलनाडु में क्यों उठी अलग राष्ट्र की मांग और क्यों खत्म हो गया ये आंदोलन

चिरंजीवी को मिले अवार्ड की लिस्ट

  • इनको अपनी शानदार अभिनय (Acting) के लिए 9 बार दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • वहीं तेलुगु सिनेमा में काम के लिए 4 बार नंदी अवार्ड दिया गया।
  • साल 2011 में इनको फिल्मफेयर की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
  • भारत सरकार की तरफ से चिरंजीवी जी को पद्मभूषण से नवाजा था और बाद में आंध्र विश्वविद्यालय ने उन्हे डॉक्टरेट की उपाधि दी।

यह भी पढ़े

Leave a Comment