NFT का पूरा नाम (Full Form) Non Fungible Tokens होता है। एनएफटी का नाम उतनी ही तेजी से बढ़ा है जितनी तेजी से Crypto Currency
एनएफटी क्या है?
नॉन फंजिबल टोकन (NFT) एक यूनिक टोकन होता है, जो डिजिटल वैल्यू को जनरेट करते है। यह किसी भी फॉर्म (मूवी, डीवीडी, टीवी सीरीज) में मिल सकते है इसका हर टोकन अपने आप में Unique होता है। जिसकी एक मात्र कॉपी आपके पास होती है और किसी के पास नही और उसे आप अपनी कीमत पर बेच सकते है।
मतलब ऐसा कोई आर्टवर्क या दूसरी चीज जिसकी एक कॉपी हो उसे NFT करके डिजिटल टोकन जारी किया जाता है जिससे लोग पैसे कमाते है।
NFT कैसे काम करता है?
- नॉन फंजिबल टोकन (NFT) एक कमाई और इन्वेस्टमेंट का अच्छा तरीका हो सकता है।
- एनएफटी उदाहरण (NFT Example):- जैसे आपने और आपके दोस्त ने 2 भाले खरीदे और दोनो की कीमत समान है। तो आप उन भालो को आपस में बदल सकते है लेकिन उनमें से एक भाला नीरज चौपड़ा का है। तो क्या आप उन भालो को बदल सकते है नही ना।
- तो अब समझते है एनएफटी को जैसे हनी सिंह का कोई गाना अभी रिलीज नहीं हुआ है और वो एक ही है उसे आप NFT के माध्यम से खरीदकर रख लें। और उसकी एक ही कॉपी है और वो है आपके पास तो भविष्य में आप उसे ज्यादा कीमत पर बेच सकते है। इस तरह आप अपने पैसे को NFT में Investment कर सकते है।
NFT का उपयोग
- एनएफटी का उपयोग डिजिटल दुनिया में एकदम अलग चीजों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है।
- जैसे आप ऑडियो, वीडियो और पेंटिंग NFT के माध्यम से खरीद सकते है।
वैसे तो एनएफट और क्रिप्टो करेंसी दोनो ही बिलकुल अलग चीजे है लेकिन इनमे एक समानता है को लोगो को दोनो मे संबंध बताती है वो है blockchain Technology दोनो ही डिजिटल वैल्यू ब्लॉकचेन पर बनाई गई है।
नही भारत में अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं है हां क्रिप्टो को बैन करने का प्रस्ताव भारत सरकार ला सकती है।