Smartphone Review

ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स | Oppo Reno 8 Pro 5G Review, Price, Specifications In Hindi (12GB RAM, 256GB ROM, 4500 mAh Battery, 50+8+2 MP Camera)

ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी रिव्यू | Oppo Reno 8 Pro 5G Review In Hindi

ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी के बारे में कंपनी क्या कहती है

  • Oppo Reno 8 Pro 5G Display: यह फोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है इसमें आपको 6.7 इंच का फुल एचडी एमोलेड (FHD AMOLED) डिस्प्ले मिलता है। जो आपको 120 रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है जिसके कारण स्क्रीन की परफॉर्मेंस एकदम मक्खन है।
  • Oppo Reno 8 Pro 5G Specifications: इसमें हमें Mediatek Dimensity 8100 MAX Processor मिलता है जिसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है साथ में आपको इसका एक ही वेरिएंट मिलता है जिसमें 12GB RAM और 256GB ROM मिलेगा।
  • Oppo Reno 8 Pro 5G Battery: इसमें 4500 mAh की बैटरी आती है जिसे आप 80वॉट के चार्जर से चार्ज कर सकते है और यह फोन 11 मिनट में 50% चार्ज हो जायेगा।
  • Oppo Reno 8 Pro 5G Operating System: इसमें कलर ओएस 12.1 आता है जो एंड्राइड 12 पर बेस्ड है।
  • Oppo Reno 8 Pro 5G Performance: इस फोन के लिए ओप्पो ने BGMI से पार्टनरशिप करके 90FPS का ऑप्शन भी दिया है।
  • Oppo Reno 8 Pro 5G Connectivity: आपको इसमें 5जी प्रोसेसर मिलेगा और 5g की 12 बैंड को ही सपोर्ट करता है।
  • Oppo Reno 8 Pro 5G Camera: इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और उसके दो और कैमरे 8 और 2 मिगापिक्सल के है। और Front Camera 32 मेगापिक्सल का है जो सेल्फी के लिए सबसे बेस्ट है।
  • Lock: इनमे आपको फेस लॉक के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलेगा और पैटर्न और पासवर्ड तो आपको मिलेंगे ही।

क्यों हमें ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी नही लेना चाहिए

  • Oppo Reno 8 Pro 5G Headphone Jack: इसमें आपको किसी भी प्रकार का हेडफोन जैक देखने को नही मिलता है इसमें 3.5mm का पॉपुलर हेडफोन जैक नही मिलता जो इसकी एक कमी है।
  • Gaming: यह फोन फुल टाइम गेमर्स के लिए नही है हालांकि आप इसमें थोड़ी बहुत गेमिंग कर सकते है और हल्के गेम आप इसमें आसानी से खेल सकते है।
  • Camera: इसका कैमरा कीमत के हिसाब से इतना खास नहीं है घर के बाहर फोटो लेने पर यह ओवरब्राइट आपको कर देगा साथ में यह आपको ज्यादा गोरा कर देगा शायद ब्रांड भारतीयों की साइकोलॉजी से खेल रहें हो लेकिन वर्तमान में लोग साफ सुथरे कैमरे को भारत में पसंद करने लगे है।
  • Bloatware: ओप्पो के कलर है इसमें आपको भर भर के ब्लोटवेयर मिलेंगे जिनको आप डिलीट भी नहीं कर पाएंगे। यह एक प्रीमियम फोन के लुक को काफी खराब करते हैं और इतनी कीमत में इतनी ब्लोटवेयर देना कंपनी के लिए सही बात नहीं है।
  • Price: इस फोन में जो स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हैं उन को देखते हुए इसकी प्राइस काफी ज्यादा है इससे आधी कीमत में रेडमी के फोन में आपको यह प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा साथ ही यह कैमरे इंफिनिक्स के सस्ते फोनों में भी आपको देखने को मिल जाएंगे।

क्यों हमें ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी लेना चाहिए

  • शानदार डिस्प्ले इसमें आपको मिलेगी अगर आप 60, 90 रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले चलाते है तो ये आपके लिए ये फोन सही रहेगा लेकिन इससे अच्छा आप गूगल पिक्सल 6ए ले सकते है।
  • बढ़िया रैम रोम आपको इस फोन में देखने को मिलेगी हैंग की प्रॉब्लम भी कम ही देखने को मिलेगी लेकिन आप गेमिंग ना करें तो सही रहेगा।
  • बढ़िया बात ये है की इसमें 5जी प्रोसेसर है और हो भी क्यों ना इतनी कीमत में 5जी फोन नही होता तो मजा बिलकुल खराब हो जाता।
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको इसमें देखने को मिलेगा ओप्पो तो यहां तक बताया है की इसे आप 11 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते है जो की ट्रैवल करने वालों के लिए वरदान से कम नहीं है।
  • मल्टीमीडिया के लिए आपको फोन में कोई कमी नहीं है आवाज बेस्ट क्वालिटी की है और डिस्प्ले के तो क्या ही कहने तो आप अगर वीडियो, मूवी और ओटीटी के लिए इसे ले रहें है तो बेझिझक लीजिए।
अगर इस फोन के रिव्यू के बारे में आपको कोई जानकारी देनी है या अपने मनपसंद प्रोडक्ट या फिल्म का रिव्यू करवाना है तो आप हमें ईमेल कर सकते है।
ramsinghrajpoot777777@gmail.com
Oppo Reno 8 Pro 5G Review In Hindi: क्यों हमें ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी नही लेना चाहिए

यह लेख भी आपको पसंद आयेंगे

Oppo Reno 8 Pro Specifications In Hindi | ओप्पो रेनो 8 प्रो स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन का नाम Oppo Reno 8 Pro
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8100 Max Octa core
बैटरी4500 mAh
सिम कार्ड डुअल नैनो सिम
स्टोरेज 12GB रैम, 256GB रोम
डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले
कैमरा50+8+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा | 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12
कनेक्टिविटी5जी, 4जी वोल्ट, 4जी, 3जी, 2जी
ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई हां
वारंटी1 साल
कीमत (Price)₹45,999
Oppo Reno 8 Pro 5G Looks
Oppo Reno 8 Pro 5G Looks
Oppo Reno 8 Pro 5G Looks
Oppo Reno 8 Pro 5G Looks

फोन के साथ डब्बे में क्या आएगा?

  • बॉक्स में आपको स्मार्टफोन के अलावा चार्जर, यूएसबी डाटा केबल, सिम टूल और कवर मिलता है।

Oppo Reno 8 Pro 5G Price In India | भारत में ओप्पो रेनो 8 प्रो की कीमत

ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी की भारत में कीमत ₹45,999 है। जिसे आप नीचे दिए गए ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीद सकते है।

ऑफर्स

  • इसके साथ बढ़िया एक्सचेंज ऑफर्स चल रहे हैं 11 हजार के फोन को आप इसके साथ 7 हजार तक में एक्सचेंज कर सकते हो।
  • एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से आपको ये फोन ₹3800 सस्ता पड़ेगा।

Oppo Reno 8 Pro 5G Features In India

Oppo Reno 8 Pro 5G price, specs, review in Hindi
Mediatek Dimensity 8100 MAX PROCESSOR
MariSilicon

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

IND vs AUS: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 3rd ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

India vs Australia 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल दोपहर…

1 day ago

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और पुराने रिकॉर्ड्स | M. A. Chidambaram Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

MA Chidambaram Stadium Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में समुद्र के किनारे से कुछ…

2 days ago

Rajasthan Set Admit Card 2023: राजस्थान सेट एडमिट कार्ड 2023 हुए जारी Official Website के Direct Link से Download करें PDF Sarkari Result

Rajasthan SET Admit Card 2023 Sarkari Result: राजस्थान स्टेट स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट (SET) के एडमिट…

2 days ago

IND vs AUS: 10 विकेट से मैच जीतने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई फैन ने ऐसा क्या कह दिया की सब हंसने लगे

India vs Australia ODI Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट…

3 days ago