इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज का मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lacknow Supergiants) के बीच शाम 7:30 बजे से मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज हम इस लेख में जानेंगे दोनो टीमों की Team News, Playing 11, Pitch Report, Head To Head Records, Players Stats, Fantasy Tips और कुछ Giveaway तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
अगर आप मेरी Research रोज देखना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें जहां आपको सही टिप्स मिलेंगे तो देर मत करिए नीचे लिंक है जल्दी ज्वाइन करिए।
लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम पिछला मैच बहुत कम रन होने के बावजूद हार गई जिसमें भी केएल राहुल 20 वें ओवर में आउट हुए लेकिन इस बार क्विंटन डी कॉक को टीम में जगह मिल सकती है।
नवीन उल हक़ की जगह आज मार्क वुड पंजाब टीम की कमान संभाल सकते हैं और वह एक अच्छे बॉलर हैं।
पंजाब की टीम में शिखर धवन आज के मैच में उपलब्ध हो सकते हैं साथ में सिकंदर रजा और कगिसो रबाडा दोनों ने भी पिछला मैच हुआ था उसमें का प्रदर्शन किया था।
एलएसजी प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, कायल मायर्स/ क्विंटन डी कॉक, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि विश्नोई, नवीन उल हक/ मार्क वुड।
पीबीकेएस प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरण सिंह, शिखर धवन/ अथर्व टाइड, सिकंदर रजा, मैट शॉर्ट, लिविंगस्टन, हरप्रीत सिंह, सैम करण, जीतेश शर्मा, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, नाथन एलिस/ कागीसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।
मोहाली की पिच एक अच्छी पिच है जहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। बॉल सीधे बल्ले पर आती है यहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 170 रन के आसपास का है ज्यादा भी बनते है।
ड्यू रहेगा और घास के कारण शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और बाउंड्री बड़ी होने के कारण स्पिनर्स को शॉट्स लगाने जाते है और आउट हो जाते है।
मोहाली के स्टेडियम में दोनों टीमों ने अभी तक दो मैच खेले हैं जिनमें से एक मैच पंजाब में और एक मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स में जीता है।
केएल राहुल की इस ग्राउंड पर एवरेज 50 रन है और पंजाब के खिलाफ 38 रन की है।
क्विंटन डी कॉक की इस मैदान पर एवरेज 55 की है और पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रन की।
दीपक हुड्डा की इस मैदान पर एवरेज 27 रन की है और टीम के खिलाफ है एवरेज 20 रन की है।
कुणाल पांड्या ने पंजाब के खिलाफ 155 रन और 8 विकेट लिए हैं और मैदान पर 10 रन और 2 विकेट 3 मैच खेलकर लिए है।
निकोलस पूरन पहले पंजाब से खेलते थे उन्होंने पंजाब के खिलाफ 3 मैचों में सिर्फ 40 रन बनाए हैं और मैदान पर उनका एवरेज 27 का है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 179 रन और 3 विकेट 8 मैचों में मार्कस स्टोइनिस ने लिए है।
आवेश खान ने इस मैदान पर एक मैच खेला है और एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।
रवि बिश्नोई पंजाब के सामने दो मैच में 3 विकेट हैं और आज अच्छा करने की संभावना है।
शिखर धवन वैसे तो एक मैच में 4 रन बनाए लेकिन वह फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन चोट से रिकवरी के कारण क्या पता इस मैच में ना चले।
मैथ शार्ट लखनऊ के सामने एक मैच में 34 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सिकंदर रजा लखनऊ के सामने 57 रन और 1 विकेट पिछले मैच में ले चुके हैं।
सैम करण 3 विकेट 6 रन लखनऊ के खिलाफ लिए आज कप्तान बनाने लायक है।
Rajkot Stadium Pitch Report: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट स्टेडियम को खंदेरी मैदान के नाम से…
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे…
Telegram की ही तरह WhatsApp ने भी अपना नया फीचर Channels लॉन्च कर दिया है।…
ट्वीटर पर sabse jyada फॉलोअर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के है, ओबामा के ट्विटर…
आप सभी instagram तो चलाते ही होंगे लेकिन आप सभी के मन में एक सवाल…
India vs Australia Today 1st ODI Match Dream11 Fantasy Team Prediction In Hindi: भारत बनाम…