PPF में निवेश क्यों करें? | Public Provident Fund Account Benefits, Calculator, Interest Rate, Rules In Hindi

Public Provident Fund (PPF) एक Long Term Investment है, और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की ये Risk Free और Tax Free है।

सामान्य भविष्य  निधि में निवेश क्यों करें | PPF Account Open, Close, Interest Rate, Rules, Calculator, Details In Hindi
सामान्य भविष्य निधि में निवेश क्यों करें | PPF Account Open, Close, Interest Rate, Rules, Calculator, Details In Hindi

आज हम इस लेख में PPF के फायदे (Benefits) और नुकसान के साथ हम इसके सभी Features के बारे में जानेंगे तो हम आपसे Request करते है की इस लेख को पूरा पढ़े और जरूरतमंद के साथ शेयर करें।

पीपीएफ अकाउंट के फायदे | Benefits Of PPF Account In Hindi

सामान्य भविष्य निधि (Public Provident Fund) के तीन बड़े फायदे है जिनके बारे में आप नीचे जान लेंगे।

  1. पीपीएफ का सबसे बड़ा फायदा है की ये एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है क्योंकि इसे सरकार Back करती है।
  2. दूसरा यह एक टैक्स फ्री निवेश है यानी जितना भी आप इसके ऊपर ब्याज (Interest) कमाते है आपको उसके ऊपर Tax देने की जरूरत नहीं है। वही Fix Diposit (FD) के अंदर आपको ब्याज पर टैक्स देना पड़ता है वही PPF में आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
  3. Tax Rebate Under Section 80C: ₹1.50 तक PPF Account में आपको टैक्स रिबेट मिलेगी।

PPF Account खोलने के लिए योग्यता (Eligibility)

  • Resident Indian individuals भारत में पीपीएफ का अकाउंट खोल सकता है और एक व्यक्ति एक ही अकाउंट खोल सकता है हां आप बाद में अपना अकाउंट एक बैंक से दूसरे बैंक में Transfer कर सकते है।
  • आप Minor Account भी खोल सकते है लेकिन इस खाते को संभालने की जिम्मेदारी माता-पिता की होगी।
  • NRI भारत में PPF Account नही खोल सकते लेकिन एनआरआई बनने से पहले अगर आपका PPF Account है तो आप उसे 15 सालो के लिए Operate कर सकते हैं।

हम PPF Account कहां खोल सकते हैं?

आप अपना सामान्य भविष्य निधि (PPF) Account किसी भी बैंक में खोल सकते है जैसे :- Post Office, SBI, PNB, HDFC सभी में आप यह खाता खोल सकते है।

सामान्य भविष्य निधि अकाउंट में आप कितना पैसा डाल सकते है और कैसे डाल सकते है?

  • आप एक Financial Year के अंदर कम से कम ₹500 से लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹1.50 लाख तक डाल सकते है अगर आप ₹150000 से ज्यादा PPF Account में डालते है तो आपको ब्याज नही मिलेगा।
  • अगर आपने Minor Account खोल रखा है तो आप उसमे अलग से 150000 रुपए नही डाल सकते आप अपने और उसमे दोनो में मिलाकर 150000 रुपए डाल सकते है।
  • आप यह पैसा Monthly, Quarterly, Half Yearly और Yearly भी अपनी Instalment डाल सकते है। तो आप कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 12 इंस्टालमेंट साल में डाल सकते हैं।
  • यह पैसा आप DD, Online Transfer और चेक से भी डाल सकते है।

पीपीएफ Maturity Period कितना होता है?

  • यह एक Long Term Investment है जिसके कारण यहां आपको Minimum 15 Year के लिए निवेश करना होता है।
  • आपका Lock In Period शुरुआत में 15 साल का होता है और आप 5 Year Block में उसे बढ़ा भी सकते है।
  • ध्यान दें: ये जो 15 साल का Lock In Period होता है यह 15 Year Full Financial Year का होता है।

सामान्य भविष्य निधि (PPF) में ब्याज दर (Interest Rate) क्या होती है?

  • सामान्य भविष्य निधि में जो आपको ब्याज दर दी जाती है यह बार बार बदलती रहती है। इसे Quarterly केंद्र सरकार तय करती है।
  • अगर आप पिछले 15 साल में देखें तो यह 7.5% से 9% तक रहा है जो Fixed Diposit (FD) से ज्यादा रहा है।

How To Open PPF Account | सामान्य भविष्य निधि खाता कैसे खोलें?

  • Phisical Visit: आप PPF Account Open करवाने के लिए बैंक शाखा में जा सकते है और फॉर्म ए भरकर अपने दस्तावेज जमा करवाने के बाद यह अकाउंट खोल सकते है।
  • Online Account Opening: आप आजकल ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी पीपीएफ अकाउंट खोल सकते है जो फैसिलिटी बैंको की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है। ऑनलाइन PPF Account खुलवाने के लिए आपके पास उस बैंक का अकाउंट पहले से होना अनिवार्य है।

Lock In Period से पहले पैसे कैसे निकालें?

अगर आपको पैसे निकालने की जरूरत 15 साल से पहले ही आ जाती है तो आप अपना पैसा कैसे निकाल सकते है इसके तरीके आपको नीचे बताए गए है।

  1. Loan: तीसरे फाइनेशियल ईयर से लेकर छठे Financial Year तक आपको यदि पैसे की जरूरत है तो आप लोन ले सकते है वहां पर आपको ब्याज दर जो आपको पीपीएफ अकाउंट पर मिलती है उससे 2% ज्यादा होगी।
  2. Partial Withdraw: अगर आपको पैसे की जरूरत 7वें साल से लेकर 15वें साल तक आती है तो आपके पास पार्शियल विड्रावल का ऑप्शन होता है।

PPF Account के बारे में मुख्य बिंदु

  • सामान्य भविष्य निधि (PPF) में अगर आप ₹500 साल के नही डाल पा रहे है तो आपका पीपीएफ अकाउंट इनैक्टिव हो जायेगा। लेकिन आप इसे पैनलेटी और पैसा देकर वापिस से चालू करवा सकते है।
  • PPF Account Close: अगर आप अपना सामान्य भविष्य निधि अकाउंट 15 साल से पहले ही बंद करना चाहते है तो आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। या तो आपके किसी फैमिली मेंबर को कोई सीरियस बीमारी हो गई है या जिसका अकाउंट है उसको उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है।
  • अगर आप Lock In Period से पहले पैसे निकलवाते है तो आपको ब्याज दर पर 1% की Penalty लग जाती है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment