रक्षाबंधन मूवी रिव्यू अक्षय कुमार | Raksha Bandhan Movie Review In Hindi Akshay Kumar
Raksha Bandhan Movie Review In Hindi: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 को आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज होने जा रही है। अगर आप इस फिल्म को देखने जा रहे है और अपनी मेहनत की कमाई से फिल्म का आनंद लेना चाहते है तो आपको ये छोटा सा रिव्यू पूरा पढ़ना चाहिए।
Raksha Bandhan Movie Review In Hindi | रक्षाबंधन फिल्म रिव्यू समीक्षा
फिल्म का नाम
रक्षाबंधन
रिलीज डेट
11 अगस्त 2022
मुख्य भूमिका
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना, शाहजमीन कौर और सादिया खतीब
रक्षाबंधन फिल्म की कहानी | Rakshabandhan Movie Story In Hindi
भाई बहन के रिश्ते पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन दहेज प्रथा पर भी चोट करके सामाजिक बुराई को लोगो के सामने लाने का प्रयास करती है।
फिल्म में अक्षय कुमार एक हलवाई का किरदार निभाते है जिसकी चार बहनें है और वह उनके लिए अच्छा लड़का ढूंढने और उनकी शादी के लिए दहेज इकट्ठा करता है।
हलवाई अक्षय कुमार भी एक लड़की से प्यार करता है और वह उसी से शादी भी करना चाहता है।
अक्षय कुमार की रक्षाबंधन फिल्म देखें या नही
दहेज प्रथा पर चोट करने वाली इस फिल्म को हमें जरूर देखना चाहिए क्योंकि वर्तमान में भारत में दहेज को गिफ्ट का नाम देकर दिया जा रहा है जो काफी सही मेल खाता है।
रक्षाबंधन पर यह भाई बहनों की कहानी आप सभी को पसंद आएगी जिससे आप जुड़कर पूरी फिल्म को आराम से देख सकेंगे।
इस फिल्म की कहानी इस है की यह आपको अंदर तक झकझोर देगी इसकी कहानी आपको पहले तो खूब हंसाएगी लेकिन हम ये दावे के साथ कह सकते हैं की आप बिना नम आंखों के सिनेमाघर से बाहर नहीं आ पाएंगे।
₹200 करोड़ कमाई की है पूरी आशंका
हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कम हुई है लेकिन स्पॉट बुकिंग और माउथ पब्लिसिटी के बाद फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ होने वाली है।
साथ में त्योहार का भी इसपर असर पड़ेगा और फिल्म ज्यादा कमाई कर सकती है जिसके कारण सभी लोग इसे देखकर आयेंगे।
उससे आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को काफी बुरा असर पड़ेगा फिल्म का पहले से ही बॉयकॉट चल रहा है ऊपर से एक अच्छी फिल्म उसे पीट सकती है।