WPL 2023, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में 16वाँ मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम गुजरात जायंट्स (GG) में होगा। यह मैच 7:30 से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस लेख में हम जानेंगे की मौसम तो खेल नही बिगाड़ देगा और पिच रिपोर्ट के हिसाब से कौन कौनसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे साथ में कौन कौनसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और कैसे Dream11 फैंटेसी टीम हम बनाएंगे।
अगर आप WPL 2023 के अलावा भी क्रिकेट की सभी खबरें सबसे पहले जानना चाहते हैं और Dream11 Fantasy Team भी चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप जरूर ज्वाइन करें।
Contents
इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बनाई गई है जिसके कारण यहां धीमी गति के गेंदबाज आसानी से गेंद को टर्न नही करा सकते और आसानी से बल्लेबाज उनकी धुनाई करते है।
शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है जिसके कारण वे भी विकेट झटकने में कामयाब होते है जिसे देखते हुए यह एक बैलेंस पिच लगती है जहां मैच हाई स्कोरिंग होने के चांस ज्यादा बनते है।
मैच के दौरान रात में आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना 10% तक है। तापमान सामान्य रहेगा हवाएं भी सामान्य रहेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर प्लेइंग इलेवन (RCB Playing 11): ऋचा घोष, एस मंधाना (कप्तान), एचसी नाइट, एसएफएम डिवाइन, ईए पेरी, ईए बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, केआर जंजाद, एसएस पवार।
गुजरात जायंट्स प्लेइंग इलेवन (GG Playing 11): सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी
लौरा वोलवार्ड, हरलीन देओल, एश गार्डनर, और किम गार्थ का प्रदर्शन पिछले मैच में काफी सही रहा।वहीं गुजरात से मैं कप्तान स्नेह राणा को अपनी टीम में रखूंगा।
आरसीबी में मैं ऋचा घोष, कनिका आहूजा, हीथर नाइट, एलिसे पेरी और सोफी डिवाइन के प्रदर्शन पर फिदा हूं।
चेतावनी: यह ड्रीम टीम मैं अपने लिए बना रहा हूं इसे किसी भी प्रकार की सलाह ना समझें आप अपनी टीम अपने विवेक से बनाएं। इस खेल में लत लग सकती है साथ में आपका पैसा भी जा सकता है यहां जीतने से ज्यादा हारने के चांस है बाद में किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नही है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है पहले ही मैच में अपनी…
IPL 2023 PBKS vs KKR Dream11 Prediction Today Match: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स…
Virat Kohli Latest News In Hindi: आईपीएल 2023 में आरसीबी का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस…
IPL 2023 CSK vs GT Today Match: आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम…
IPL 2023 Gujarat Titans (GT) Playing 11 In Hindi: गुजरात टाइटंस आई पी एल 2022…
IPL 2023 CSK Playing 11 In Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स इस बार आईपीएल खिताब जीतने…