REET 2022: रीट में एक फॉर्म में गलती हो गयी है तो नया दूसरा फॉर्म भर सकते है क्या?

आपको रीट के फॉर्म में हुई गलती के लिए दूसरा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से एक कैरेक्शन विज्ञप्ति आयेगी तब आप अपने भरे गए रीट फॉर्म में संशोधन कर सकते है।

Contents

फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने की रीट की पिछले साल की विज्ञप्ति

कार्यालय निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर क्रमांक :- शिविरा - प्रारं / नियु प्रको/ नियु-2 / 982 / शि. भर्ती-2021-22/ 2021 दिनांक :- 24.01.20 "आवश्यक सूचना" राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के संबंध में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत दिनांक 31.12.2021 को विज्ञप्तियां जारी कर Recruitment Portal पर SSO आई.डी के माध्यम ऑनलाईन आवेदन दिनांक 10.01.2022 से 09.02.2022 तक आमंत्रित किये गये है। उक्त भर्ती अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन कर चुके विभिन्न आशार्थियों के द्वारा दूरभाष / ई-मेल एवं स्वयं निदेशालय में उपस्थित होकर अवगत करवाया जा रहा है कि ऑनलाईन आवेदन में उनके द्वारा कतिपय त्रुटियां अंकित कर दी गई है। अतः इस संबंध में समस्त आवेदन कर चुके आशार्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त भर्ती के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि (09.02.2022) के पश्चात् विभाग द्वारा Recruitment Portal पर आशार्थियों को उनके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया जायेगा। अतः इस सम्बन्ध में आवेदन कर चुके आशार्थी किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति में नहीं रहे तथा कौरोना काल में अनावश्यक यात्रा से बचे, इसके लिए प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा तत्समय समाचार पत्रों में अलग से विज्ञप्ति भी प्रकाशित करवाई जायेगी, जो विभागीय वेबसाईट पर (www. education.rajasthan.gov.in/elementary) भी अपलोड करवा दी जायेगी।
कार्यालय निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर क्रमांक :- शिविरा – प्रारं / नियु प्रको/ नियु-2 / 982 / शि. भर्ती-2021-22/ 2021 दिनांक :- 24.01.20 “आवश्यक सूचना” राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के संबंध में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत दिनांक 31.12.2021 को विज्ञप्तियां जारी कर Recruitment Portal पर SSO आई.डी के माध्यम ऑनलाईन आवेदन दिनांक 10.01.2022 से 09.02.2022 तक आमंत्रित किये गये है। उक्त भर्ती अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन कर चुके विभिन्न आशार्थियों के द्वारा दूरभाष / ई-मेल एवं स्वयं निदेशालय में उपस्थित होकर अवगत करवाया जा रहा है कि ऑनलाईन आवेदन में उनके द्वारा कतिपय त्रुटियां अंकित कर दी गई है। अतः इस संबंध में समस्त आवेदन कर चुके आशार्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त भर्ती के अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि (09.02.2022) के पश्चात् विभाग द्वारा Recruitment Portal पर आशार्थियों को उनके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि सुधार का अवसर प्रदान किया जायेगा। अतः इस सम्बन्ध में आवेदन कर चुके आशार्थी किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति में नहीं रहे तथा कौरोना काल में अनावश्यक यात्रा से बचे, इसके लिए प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा तत्समय समाचार पत्रों में अलग से विज्ञप्ति भी प्रकाशित करवाई जायेगी, जो विभागीय वेबसाईट पर (www. education.rajasthan.gov.in/elementary) भी अपलोड करवा दी जायेगी।

आप अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से अपने फॉर्म में हुई गलतियों को सुधार सकते है। जिसकी प्रोसेस आपको नीचे बताई गई है।

How to Correct Reet 2022 Counselling Form Mistake | रीट फॉर्म में हुई गलतियों को कैसे सुधारें?

  1. sso.rajasthan.gov.in पर जाएं?

    आपको सबसे पहले एसएसओ आईडी में लॉगिन करना होगा।

  2. Recruitment Stack 1 पर जाएं?

    अब आपको Recruitment Stack 1 दिखेगा उसपर क्लिक करें।

  3. My Applications में जाएं?

    जब आप माई एप्लिकेशन पर जाएंगे तो आपको REET 2022 Counselling Form में गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े

Leave a Comment