रम्मत राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र की एक लोकनाट्य शैली है।
मारवाड़ में 1990 के दशक में लोग गली मोहल्लों में रम्मत से अपना मनोरंजन किया करते थे।
रम्मत शब्द राजस्थानी भाषा के शब्द रमणा का अपभ्रंश रूप है।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए आपको राजस्थान के सामान्य ज्ञान का भी अंदाजा होना चाहिए इसलिए हम एक सीरीज लेकर आ रहे है जिसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे।
यह भी पढ़े
- REET 2022: अब और बढ़ाई आवेदन के साथ-साथ चालान डेट
- REET 2022: राजस्थान GK के 15 प्रश्न और उत्तर Q&A-1
- REET 2022 Level 1 & 2: भारत के सभी राष्ट्रीय प्रतीक एपिसोड 1
- REET 2022: रीट में एक फॉर्म में गलती हो गयी है तो नया दूसरा फॉर्म भर सकते है क्या?