Answer key

RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 2022: राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक उत्तर कुंजी जारी यहां से Download करें PDF Direct Link Official Website

Rajasthan RPSC 2nd Grade Teacher Exam Paper Answer Key PDF Download (राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 पेपर उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड )

राजस्थान के किन शहरों में दिव्यांग खिलाड़ियों (पैरास्पोर्ट्स मैन) के लिए पैराखेल (स्पोर्ट्स) अकादमी बनेगी?

जोधपुर व जयपुर

निम्नलिखित खेलों में से कौन सा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (गेम्स), 2022 में सम्मिलित नहीं है?

फुटबॉल

माह अगस्त, 2022 में किसे राजस्थान का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया?

श्रीमती ऊषा शर्मा

वर्ष 2022 के लिए, निम्नलिखित में से राजस्थान के किन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया?

दुर्गाराम मुवाल तथा सुनीता गुलाटी

8 सितंबर, 2022 को किस देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित दरगाह की जियारत की थी?

बांग्लादेश

राजस्थान में पहला महिला संचालित सहकारी बैंक | स्थापित करने के लिए राजस्थान ने किस राज्य के स्त्रीनिधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया है?

तेलंगाना

वर्ष 2022 में, राजस्थान के किस जिले को एम एस एम ई क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आकांक्षी जिला (एस्पीरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स) संवर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

करौली

राजस्थान के मुख्यमंत्री की ‘हरित राजस्थान स्वस्थराजस्थान’ की संकल्पना के तहत वर्ष 2022-23में कितने पौधे तैयार किए जाने प्रस्तावित थे?

5 करोड़

वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजस्थान की इन्दिरा 9.गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए बजट प्रावधान है?

₹800 करोड़

राजस्थान की नई “पारिस्थितिकी पर्यटन नीति” कब लागू की गई?

2021 में

पुलिकट झील स्थित है?

तमिलनाडु में

इण्डिया स्टेटस ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के12.भारत की वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार किस राज्य में भूमि का प्रतिशत सबसे अधिक है अनुसार वनों के अंतर्गत सर्वाधिक प्रतिशत भूमिवाला राज्य है?

मिजोरम

‘नाथूला दर्रा भारतके किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है

सिक्किम में

सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध स्थान ‘मोसिनराम’ किस राज्य में स्थित है?

मेघालय

‘बैलाडीला लौह-अयस्क की प्रसिद्ध खान, भारत के किस राज्य में स्थित है?

छत्तीसगढ़

ध्वनि तीव्रता के मापन के लिए प्रयुक्त इकाई है?

डेसिबल

काल वैशाखी किस राज्य से संबंधित है?

पश्चिम बंगाल

जनसंख्या प्रबास में ‘फुटकर व्यापार गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन सबसे __ किया?

डब्ल्यू. जे. रैली ने

भारत में 2021-22 में सकल जोड़े गये मूल्य में कृषि व सम्बन्धित क्षेत्र का हिस्सा है?

18.8%

1956 के औद्योगिक नीति प्रस्ताव में प्रथम वर्ग के उद्योगों के सम्बन्ध में कौन सा विकल्प सही है?

उद्योगों पर सरकार का पूर्ण स्वामित्व

‘डॉलफिन कटक’ स्थित है?

आर्कटिक महासागर में

‘अश्व अक्षांश’ संबंधित है ?

पवनों से

निम्न में से किस वर्ष में भारत का विदेशी व्यापारशेष धनात्मक रहा?

1976-77

भारत सरकार अधिनियम, 1919 के अन्तर्गत निम्नांकित में से किस विषय को केन्द्रीय विषयोंकी सूची में शामिल किया गया था?

कॉपीराइट

भारत शासन अधिनियम, 1936 के प्रावधानों के अन्तर्गत, भारत की संघीय विधानसभा में अजमेर- मेरवाड़ा को आवंटित स्थान / स्थानों (सीट/सीटों) की संख्या थी?

एक सीट

अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और योजनाओं की खबरों को सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिया गया टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।

सरकारी नौकरी और योजनाओं की खबरों का टेलीग्राम चैनल
2021-22 के प्रथम अर्ध में, भारत के सेवा क्षेत्र में 26. कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अन्तर्प्रवाह का लगभग प्रतिशत है?

54 प्रतिशत

भारत में 16 जनवरी, 2016 को उद्यमशीलता व नवाचार के लिए एक मजबूत और समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने एवं भारत को एक रोजगार सृजक देश में रूपांतरित करने के लिए शुरू की गई योजना थी?

स्टार्टअप इंडिया

भारत के संविधान के अनुच्छेद 17 के अन्तर्गत ‘विधि के अनुसार दंडनीय’ शब्दावली को प्रभावीबनाने के लिए भारत की संसद को विधि बनाने कीशक्ति भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है

35 क (ii)

सूची-I को सूची i के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए?

3. (ii) (iv) (i) (iii)

निम्नांकित में से कौन भारत की संविधान सभा की नियम समिति का सदस्य नहीं रहा?

मेहरचंद खन्ना

भारत सरकार (कार्यकरण) नियम, 1961 के तहत निम्न में से कौन सा मामला केवल भारत के राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है?

क्षमा, प्रविलम्बन और निलम्बन का किया जाना (अनुच्छेद 72 के तहत )

भारत के संविधान के अनुच्छेद 51-क (४) में जैसा कि समरसता तथा समान भ्रातृत्व की भावना के निर्माण के मौलिक कर्तव्यों के सन्दर्भ में उल्लेखित है, शब्दों का सही क्रम निम्नांकित में से कौन सा है?

धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग

भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 में कुछ मामलों में लोक सहायता के संदर्भ में निम्नांकित में से किस शब्दावली का उल्लेख नहीं किया गया है?

चिकित्सा सहायता

निम्नांकित में से कौन दी स्वतंत्र पार्टी एण्ड कन्जर्वेटिज्म’ नामक पुस्तक के लेखक है

हॉबार्ड एल. अर्डमेन

भारत निम्नांकित में से किस समूह का सदस्य नहीं है?

न्यूक्लियर सप्लायर समूह

भारत के संविधान के किन अनुच्छेदों में प्रधानमंत्री का उल्लेख किया गया है?

केवल अनुच्छेद 74, 75 और 78 में

निम्नांकित में से किस राजनीतिक दल ने सत्रहवीं लोक सभा हेतु हुए आम निर्वाचन में राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में भाग नहीं लिया है?

समाजवादी पार्टी (SP)

निम्नांकित में से किसने वैश्वीकरण को ‘अमेरिकीकरण’ से सम्बद्ध किया है ?

जोसेफ स्टिगलिट्ज

शिक्षा मनोविज्ञान शाखा है?

व्यवहारात्मक मनोविज्ञान की

आधिकारिक तौर पर भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?

ड्वाइट डी. आइजनहॉवर

निम्नांकित में से कौन ‘न्यूट्रल नेशन्स रिपेट्रिएशन कमीशन’ का अध्यक्ष था, जिसने कोरियाई युद्ध में दोनों पक्षों के 20,000 से अधिक युद्धबन्दियों की नियति का फैसला किया था?

बी.के. कृष्णा मेनन

निम्न में से कौन सा विकल्प वृद्धि व विकास के सामान्य सिद्धांत के बारे में सही नहीं है ?

विकास विशेष से सामान्य की ओर चलता है।

शिक्षा मनोविज्ञान के बारे में निम्न में से कौन साविकल्प सही नहीं है ?

शिक्षा मनोविज्ञान का दूसरा नाम विकासात्मक मनोविज्ञान है।

निम्न विकल्पों में से बालक की वृद्धि के बारे में कौन सा विकल्प सही है ?

वृद्धि कोशिकाओं व अवयवों के आकार में परिवर्तन है

कक्षा में अधिगम पर विशेष निहितार्थ करने वाला” थॉर्नडाइक का कौन सा योगदान है ?

मानसिक विन्यास का नियम

जब बालक सीधे (दायें) हाथ से लिखना सीखता है, तो यह कौशल का अधिगमान्तरण उसे उलटे (बायें हाथ से लिखने में सुगमता प्रदान करता है। यह सीधे हाथ से लिखने के कौशल का हस्तान्तरण कहलाता है

द्विपार्श्विक अधिगमान्तरण

विकास के सिद्धान्तों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा वाक्य सही नहीं है ?

विकास क्रमबद्ध नहीं होता

निम्न में से कौन सा विकल्प साहचर्य अधिगम काउदाहरण नहीं है ?

आदत (आदी होना)

गॉर्डन ऑल्पोर्ट के व्यक्तित्व के सिद्धान्त का अनुसरण करते हुए यदि अध्यापक विद्यार्थी के विशेषकों की पहचान करना चाहता है, तो निम्न विकल्पों में से वह किस विशेषक को अनदेखा करेगा ?

गौण विशेषक

एक विद्यार्थी जो प्रायः अपने मित्रों के प्रति रूखा, भद्दा और असमानुभूति पूर्ण था. उसे अपने व्यवहार सुधार करने के लिए निम्न में से किस क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है ?

संवेगात्मक बुद्धि

RPSC 2nd Grade Teacher paper 1 answer Key 2022 PDF Download Official Website Direct Link In Hindi
यदि अध्यापक को बालक की अवेतन अभिप्रेरणा और चिन्ताओं का पता लगाना है तो निम्न में से किस परीक्षण का चयन गलत होगा ?

16 व्यक्तित्व घटक परीक्षण

हिप्पोक्रेट्स द्वारा किये वर्गीकरण के अनुसार जो बालक निराशावादी, दुःखी और संवेगात्मक रूप से कमज़ोर होते हैं, उन्हें कहते हैं?

विषादग्रस्त (मेलैन्कोलिक)

विद्यार्थी के निष्पादन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर और उसे गर्वित अनुभव करा कर, मॉस्लो के आवश्यकता पदानुक्रम प्रारूप के अनुसार शिक्षक निम्न में से विद्यार्थी की किस आवश्यकता की संतुष्टि कर रहा है ?

आत्मसम्मान की आवश्यकता

समस्या समाधान में यदि कोई विद्यार्थी अध्यापक के निर्देशित परिप्रेक्ष्य में हल खोजने की जगह कुछ नया, लीक से हटकर, रूढ़िमुक्त किन्तु उपयोगी हल खोजे तो वह?

अपनी अपसारी सोच की क्षमता का प्रयोग कर रहा है।

निम्न विकल्पों में से कौन सा तत्त्व है जो थर्स्टन द्वारा प्रतिपादित बुद्धि का समूह तत्व सिद्धान्त में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

मूल संबंधी (स्रोत सम्बन्धी) तत्त्व

प्रकृति में सभी व्यक्तित्व व व्यवहार सम्बन्धी गुणों का वितरण एक विशेष रूप में ही सम्पन्न होता है इस वितरण को कहते हैं?

सामान्य सम्भाव्यता वक्र

निम्न में से कौन सा व्यवहार विद्यार्थी की उपलब्धि अभिप्रेरणा दर्शाता है?

अपने निष्पादन स्तर में सुधार के लिए कठोर प्रयत्न करना।

निम्न व्यवहार समूहों में से कौन सा व्यवहार समूह बाल अपराधियों में प्रायः नहीं देखा गया है?

आन्तरिक रूप से नियंत्रित, सामाजिया और नियमों का पालन करने वाले

निम्न विकल्पों में से अध्यापक का कौन सा तरीका विद्यार्थी के आत्म-क्षमता के बोध में बढ़ोतरी नहीं करेगा ?

विद्यार्थी की सफलता का श्रेय भाग्य को या स्कूल से सहायता को देना।

यदि एक छात्र अपना बहुत सा खाली समय चित्रकारी में बिताता है और ऐसा करने पर यह प्रसन्नता अनुभव करता है। अपने व्यस्त समय में भी चित्रकारी के लिए समय निकाल लेता है और उसे ऐसा करने पर थकान भी अनुभव नहीं होती है। निम्न में से सही विकल्प छाँटें जो उसकी अभिव्यक्ति दर्शाता है?

यह उसकी अभिक्षमता और श्रेष्ठता कीअभिव्यक्ति दर्शाता है।

चोकला नस्ल है?

भेड़ की

2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है?

जैसलमेर

चौथमाता किस जनजाति की आराध्य देवी है ?

कंजर

दिलवाड़ा मन्दिर स्थित हैं

आबू पर्वत

राजस्थान के अरावली पर्वतों की निम्नलिखित चोटियों को उनकी ऊंचाई के आधार पर आरोही क्रमानुसार व्यवस्थित करें?

तारागढ़, कमलनाथ, रघुनाथगढ़, अचलगढ़

राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है ?

बांसवाड़ा

मेजा बाँध किस नदी पर स्थित है ?

कोठारी नदी पर

परिवर्तित क्षेत्र विकास उपागम (MADA ) किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया ?

1978-79

प्राकू हड़प्पा युगीन संस्कृति,प्राप्त हुई है।

कालीबंगा

उत्तर गुमकालीन शंखलिपि में लिखे लेख मिले हैं?

बैराठ में

निम्नांकित में से कौन सा युद्ध महाराणा सांगा और बाबर के मध्य हुआ था ?

खानवा का युद्ध

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ( RKVY) किस वर्ष शुरू हुई?

2007

राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिलों में उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी बन पाये जाते हैं ?

उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा

सुमेलित कीजिए

राजपूताना मध्यभारत सभा (1918), राजस्थान सेवा संघ (1919), मारवाड़ सेवा संघ (1920, आचार सुधारिणी सभा (1910)

मत्स्य संघ में कुल रियासतें थीं?

4

आबू में जैन मन्दिर विमलबसहि के निर्माणकर्ता है?

विमल शाह

निम्नलिखित में से 1857 ई. की क्रांति में कौन से युद्ध में जोधपुर का पॉलिटिकल एजेंट मैसन मारा गया था ?

चेलावास का युद्ध

अजमेर नगर बसाया?

अजयराज ने

जयपुर के कौन से शासक स्वयं संगीताचार्य थे ?

प्रताप सिंह

गीदड़ नृत्य होता है?

शेखावाटी में

कान्हड़दे प्रबन्ध के रचयिता हैं ?

पद्मनाभ

निम्नांकित में से रामस्नेही सम्प्रदाय की सिंहथल शाखा के प्रवर्तक संत कौन थे ?

हरिरामदास

निम्नांकित में से कौन सा विकल्प विवाह की रस्मों से संबंधित नहीं है ?

कर्णबेध

संकटकाल में कौन सा किला मेवाड़ के राजपरिवार का आश्रय स्थल रहा है ?

कुंभलगढ़

निम्नलिखित में से राजस्थान की किस चित्रकला शैली पर मुगल प्रभाव दृष्टिगत होता है?

जयपुर शैली

मुंशी त्रिलोकचंद माथुर का संबंध निम्नांकित में से किस प्रजामण्डल से रहा है ?

करौली प्रजामंडल

निम्नांकित में से कौन से विकल्प का संबंध पोमचा से है?

वस्त्र

मुगल शासक अकबर के समय में बीकानेर के शासक रायसिंह निम्नांकित में से किस सैन्य अभियान में शामिल नहीं थे ?

बंगाल

भारत के संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से किसमें यह उल्लेखित किया गया है कि, “किसी राज्य के राज्यपाल की पदावधि के दौरान उसकी गिरफ्तारी या कारावास के लिए किसी न्यायालय से कोई आदेशिका नहीं निकाली जाएगी” ?

361 (3)

थार महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है?

बाड़मेर

करवा चौथ मनायी जाती है?

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी

राजस्थान के मुख्यमंत्रियों में, निम्नांकित में से कौन भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति (1962) के सदस्य रहे है?

टीकाराम पालीवाल

राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिवों में से किसने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकतम संख्या में मुख्यमंत्रियों के साथ कार्य किया है ?

बी.बी.एल. माथुर

राजभवन, राजस्थान में ‘इन्फॉमांस’ पोर्टल किस राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान प्रारंभ किया गया ?

कलराज मिश्र

निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

अंशुमान सिंह और वसुंधरा राजे

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की | किस धारा के तहत सरकार को किसी पंचायती राज संस्था को विघटित करने की शक्ति प्राप्त है ?

94

भारत के संविधान के निम्नांकित में से कौन से अनुच्छेद के तहत राजस्थान का महाधिवक्ता राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?

177

निम्नांकित में से कौन सी राजस्थान विधानसभा में कटौती प्रस्तावों की ग्राह्यता की शर्त नहीं है ?

वह उस विषय का निर्देश नहीं करेगी जो मुख्यतया राज्य सरकार का विषय नहीं हो

निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर नहीं रहे हैं?

जी. पी. पिलानिया

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के निम्नांकित सदस्यों में से कौन सबसे कम कार्यकाल अवधि के लिए पद पर रहें है?

नमोनारायण मीणा

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और रिकॉर्ड्स | Sawai Mansingh Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

Sawai Mansingh Stadium (SMS) Jaipur Rajasthan Pitch Report: सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान की राजधानी पिंक…

5 hours ago

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और रिकॉर्ड्स | M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Karnataka Pitch Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर कर्नाटक में स्थित एक…

1 day ago

NZ vs SL: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 1st ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

NZ vs SL 1st ODI Today Match: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच शनिवार…

2 days ago

MI vs UPW: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

WPL 2023, UPW vs MI Today Match: वूमेंस प्रीमियर लीग में एलिमिनेटर मुकाबला उत्तर प्रदेश…

3 days ago

IND vs AUS: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 3rd ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

India vs Australia 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल दोपहर…

5 days ago