आरआर vs पंजाब हेड टू हेड , Rr vs clip head to head 2021 ipl today , panjab vs Rajasthan, panjab vs Rajasthan head to head
आज का मैच पंजाब किंग्स(PBKS) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब(panjab) प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है और इस साल इनका प्रदर्शन सही नही रहा। केएल राहुल और मयंक ने पंजाब किंग्स की तरफ से बहुत अच्छे रन बनाए है फिर भी टीम आईपीएल 2021 में खास नही कर पाई। गेंदबाजों में एकमात्र गेंदबाज मोहमद शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा है बाकी का प्रदर्शन डामाडोल रहा।
पंजाब(panjab kings) का मुकाबला प्वाइंट टेबल में 5 वे स्थान पर टीम राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan royals) से होने वाला है, समय युवा खिलाड़ी संजू सैमसंग और राहुल तेवटिया जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बढ़िया रहा। गेंदबाजों में क्रिस मॉरिस ने अच्छा प्रदर्शन किया और भी गेंदबाजों ने उनका साथ दिया।