RR vs PBKS pitch report in hindi ipl today match पिच रिपोर्ट और मौसम

पंजाब किंग और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट हिंदी में। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 7:30 मिनट पर खेला जाएगा।

टीमस्टेडियमपिच रिपोर्टमौसम तारीख और समय
RR vs PBKSदुबई इंटरनेशनल स्टेडियमनीचे देखेसाफ Tuesday 21 September 2021, 7:30 बजे

dubai international stedium today pitch report: आज की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच सपाट है, तेज गेंदबाजो को थोड़ा फायदा मिल सकता है, शुरुआत में जो बल्लेबाज सम्हलकर खेल सकते है उनको पिच का फायदा मिलेगा। स्पिनर अंतिम ओवर में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। स्कोर आज ज्यादा रहेगा। गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते है। डेविड मिलर और दीपक हुडा जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का आज का मौसम

आज का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी मौसम का सटीक अनुमान अब तक नही लग पाया है। फिलहाल मौसम साफ है।

Leave a Comment