RRB NTPC Result 2021 CBT 1 Phase 1,2,3,4,5,6,7 इस दिन होगा जारी rrbcdg.gov.in रिजल्ट date कहां से देखे?

RRB NTPC Result 2021 Date in Hindi, जाने की आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट कब आएगा और कैसे देखें – आरआरबी एनटीपीसी एक बड़ी परीक्षा है जिसमे करोड़ों ने विद्यार्थी भाग लेने वाले है। जिस दिन से लोगो ने परीक्षा दी है उसी दिन से सभी लोग आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के जारी होने का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं और रिजल्ट डेट जगह-जगह वेबसाइट पर ढूंढ रहे हैं लेकिन इस बार हम आपको इस पोस्ट में के सभी चरण 1,2,3,4,5,6,7 की रिजल्ट तिथि (exam date) बताने वाले है।

Update – RRB NTPC Result 2021 CBT 1 (CEN 01/2019) Phase 1, 2, 3, 4, 5, 6 Result Date To be Announced Soon.

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021

35257 पदों पर निकली आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती में लगभग करोड़ों की संख्या में आवेदन आए और आवेदनों की बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने परीक्षा करवाने में देरी देरी बरती फिर महीनों बाद सरकार ने 7 चरणों में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित करवाई। जिसमें पहले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से आयोजित की गई और 8 अप्रैल 2021 तक आखिरी चरण की परीक्षाएं करवाई गई। सातु चरणों की परीक्षाएं कंप्यूटर पर आयोजित की गई और एक सफल परीक्षा का उदाहरण रही।

RRB NTPC exam आरआरबी एनटीपीसी cen एग्जाम 01/2019

परीक्षा आयोजित करने वाले भारतीय रेलवे बोर्ड
परीक्षा का नाम आरआरबी एनटीपीसी (rrb ntpc exam)
नोटिफिकेशन नंबरCEN 01/2019
परीक्षा का प्रकार ऑनलाइन कंप्यूटर पर
स्टेज Stage CBT स्टेज 1
चरण6 चरण
एग्जाम डेट 28 दिसंबर 2021 से 8 अप्रैल 2021 तक
रिजल्ट जारी तिथि (result date)सितंबर 2021 के दूसरे सप्ताह में

rrbcdg.gov.in ने rrb ntpc की exam result date अभी जारी नही की है, लेकिन न्यूज और गवर्मेंट वेबसाइट से ऐसे संकेत मिल रहे है जिससे रिजल्ट सितंबर के दूसरे सप्ताह में आ सकता है।

RRB एनटीपीसी सीबीटी – 1 Result Date 2021

आवश्यकता से बहुत ज्यादा आवेदन आने के कारण आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा करा रहा रेलवे बोर्ड ने परीक्षा को 7 चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया लेकिन अभी तक 6 चरणों की परीक्षा ही समाप्त हो चुकी है और सातवें चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि अभी तक निश्चित नहीं की गई है कोविड-19 के चलते इस परीक्षा को आगे डाला जा रहा है। लेकिन जल्द ही इसकी रिजल्ट डेट आने वाली है जिसको आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जब तक सातवें चरण की परीक्षाएं नहीं हो जाती तब तक रिजल्ट आने की कोई संभावना नहीं है।

RRB NTPC CEN 01/2019 result 2021 oficial website क्षेत्रों के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी सीईएन 01/2019 रिजल्ट तिथि और आधिकारिक वेबसाइट

अधिक मात्रा में अभ्यार्थी होने के कारण रेलवे बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट को क्षेत्रों के अनुसार जारी करने का निर्णय लिया। और 21 क्षेत्रों में बैठकर रिजल्ट जारी किया जाएगा जिनकी ऑफिशियल वेबसाइट आप नीचे देख सकते हैं।

तिरुवंतपुरमrrbthiruvananthapuram.gov.in
सिलीगुड़ीrrbsiliguri.org
अहमदाबादrrbahmedabad.gov.in
अजमेरrrbajmer.gov.in
सिकंदराबादrrbsecunderabad.nic.in
रांचीrrbranchi.gov.in
प्रयागराजrrbald.gov.in
बेंगलुरुrrbbnc.gov.in
पटनाrrbpatna.gov.in
मुजफ्फरपुरrrbmuzaffarpur.gov.in
भोपालrrbbpl.nic.in
भुनेश्वर rrbbbs.gov.in
मुंबईrrbmumbai.gov.in
मालदाrrbmalda.gov.in
बिलासपुरrrbbilaspur.gov.in
चंडीगढ़rrbcdg.gov.in
कोलकाताrrbkolkata.gov.in
श्रीनगरrrbjammu.nic.in
चेन्नईrrbchennai.gov.in
गोरखपुरrrbgkp.gov.in
गुहावटीrrbguwahati.gov.in

RRB NTPC Result 2021online कैसे देखे?

  • सबसे पहले आप अपने क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिसकी लिस्ट हमने ऊपर दी है। इनमें से आपको वो वेबसाइट पर जाना है जहां से आपने फॉर्म भरा है।
  • अब आपको इस वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दे।
  • आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021 लिखा दिखाई दे उस लिंक पर क्लिक करे , उसके बाद अगले पेज में अपनी लॉगिन जानकारी डाले।
  • आपको फिर शो रिजल्ट पर क्लिक करना है और अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लेना है। ताकि आप कट ऑफ के समय उसे मिला सकते है।

RRB NTPC 2021 CBT 1 ka Result kab aayega– जो अभ्यर्थी यह जानने के लिए इक्षुक है कि आरआरबी एनटीपीसी 2021 का रिजल्ट कब तक आएगा, बता दें सभी न्यूज वेबसाइट ने बताया कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती CBT 1 रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड सितंबर महीने में ही घोषित किया जाएगा | RRB NTPC 2021 CBT 1 Results की डायरेक्ट लिंक जल्दी ही जारी की जायेगी |

आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट कैसे देखें – आरआरबी एनटीपीसी 2021 का परिणाम (रिजल्ट) देखने के लिए बस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | या इस पेज में प्रकाशित की गई RRB NTPC Result 2021 डायरेक्ट लिंक की सहायता से एनटीपीसी सीबीटी 1 का रिजल्ट देख सकते है |

Leave a Comment