Sania Mirza Retirement: मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सन्यास की घोषणा क्यों की? अब लिया वापस फैसला

सानिया मिर्जा ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है। पूर्व युगल विश्व नंबर 1 चैंपियन ने घोषणा की है कि वह फरवरी में दुबई में WTA 1000 कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होंगी ऐसी खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन अब सानिया ने अपने इस फैसले को बदल दिया है पढ़ें पूरी ख़बर।

sania mirza retirement: कहीं पति शोएब मलिक से तलाक तो नही सानिया मिर्जा के तलाक की वजह
sania mirza retirement: कहीं पति शोएब मलिक से तलाक तो नही सानिया मिर्जा के तलाक की वजह

मिर्जा ने महिला टेनिस संघ (WTA) की वेबसाइट के साथ एक साक्षात्कार (Interview) में अपने संन्यास के बारे में बात की।

सन्यास की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है इसमें शोएब का कोई रोल नहीं है सानिया ने भारत के लिए काफी कुछ किया है और अब वे अपने मन से ही सन्यास ले रही है।

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है और भारतीय क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी से बड़ी ख़बर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।

भारतीय क्रिकेट की खबरों का टेलीग्राम चैनल

Sania Mirza Age: सानिया मिर्जा अब 36 साल की हो चुकी है और वें अबतक 6 बार ग्रैंड स्लेम विजेता रह चुकी है। इन्होंने 3 बार विमेंस डबल्स ग्रैंड स्लेम और तीन बार मिक्स डबल का खिताब जीता है।

सानिया मिर्जा ने वापस लिया सन्यास का फैसला

सानिया मिर्जा ने संन्यास के निर्णय के कुछ ही दिन बाद संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया है उन्होंने कहा।

मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर होऊं। इसलिए मैनें संन्यास के फैसले को आगे बढ़ा दिया और दोबारा ट्रेनिंग शुरू की।

सानिया मिर्जा, wtatennis.com के मुताबिक

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच अभी तक कोई तलाक नहीं हुआ है और ना ही वे अब संयास ले रही हैं तो फालतू की खबरों में ना पड़े और फेक न्यूज़ न फैलाएं।

यह भी पढ़े

Leave a Comment