सानिया मिर्जा ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है। पूर्व युगल विश्व नंबर 1 चैंपियन ने घोषणा की है कि वह फरवरी में दुबई में WTA 1000 कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होंगी ऐसी खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन अब सानिया ने अपने इस फैसले को बदल दिया है पढ़ें पूरी ख़बर।

मिर्जा ने महिला टेनिस संघ (WTA) की वेबसाइट के साथ एक साक्षात्कार (Interview) में अपने संन्यास के बारे में बात की।
सन्यास की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है इसमें शोएब का कोई रोल नहीं है सानिया ने भारत के लिए काफी कुछ किया है और अब वे अपने मन से ही सन्यास ले रही है।
अगर आप क्रिकेट के शौकीन है और भारतीय क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी से बड़ी ख़बर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।
Sania Mirza Age: सानिया मिर्जा अब 36 साल की हो चुकी है और वें अबतक 6 बार ग्रैंड स्लेम विजेता रह चुकी है। इन्होंने 3 बार विमेंस डबल्स ग्रैंड स्लेम और तीन बार मिक्स डबल का खिताब जीता है।
सानिया मिर्जा ने वापस लिया सन्यास का फैसला
सानिया मिर्जा ने संन्यास के निर्णय के कुछ ही दिन बाद संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया है उन्होंने कहा।
मैं नहीं चाहती थी कि मैं चोट की वजह से टेनिस से दूर होऊं। इसलिए मैनें संन्यास के फैसले को आगे बढ़ा दिया और दोबारा ट्रेनिंग शुरू की।
सानिया मिर्जा, wtatennis.com के मुताबिक
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच अभी तक कोई तलाक नहीं हुआ है और ना ही वे अब संयास ले रही हैं तो फालतू की खबरों में ना पड़े और फेक न्यूज़ न फैलाएं।
यह भी पढ़े
- अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव को सॉरी क्यों कहा जानें मैच के बीच का वो शानदार पल
- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report, Weather & Statistics In Hindi
- Women IPL 2023: महिला आईपीएल की सभी ताजा ख़बरें कब, कहां और क्या चल रहा है
- राजस्थान स्कूल शीतकालीन अवकाश: इन जिलों में बढ़ाई गई छुट्टियां बाकी को जाना होगा 6 जनवरी को स्कूल
- महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi