CWG 2022: पाकिस्तानी मुक्केबाज सुलेमान बलूच को हराने वाले शिव थापा का जीवन परिचय | Shiva Thapa Biography In Hindi

राष्ट्रमंडल खेलों में शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को 5-0 से हराकर इतिहास जीत के साथ शानदार आगाज करते हुए टॉप 8 में जगह बना ली है। इससे पहले साल 2012 के ओलंपिक में भी ये सबसे कम उम्र के क्वालीफाई करने वाले मुक्केबाज बने थे।

शिव थापा मुक्केबाज जीवनी |  Shiva Thapa Boxer Biography In Hindi
शिव थापा मुक्केबाज जीवनी | Shiva Thapa Boxer Biography In Hindi

शिव थापा जीवनी | Shiva Thapa Biography In Hindi

शिवा थापा (Shiva Thapa) एक भारतीय मुक्केबाज है जिनका जन्म 8 दिसंबर 1993 में को असम से गुवाहाटी में हुआ।

पूरा नाम (Full Name)शिव थापा (Shiva Thapa)
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)8 दिसंबर 1993, गुवाहाटी, असम
लंबाई (Height)5 फिट 6 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
जाती और धर्म (Caste & Religion)छेत्री (हिंदू)
माता पिता का नाम (Parents Name)पदम थापा (Father),
गोमा (Mother)
पत्नी (Girlfriend & Wife)नही
भाई बहनों का नाम भाई – गोविंद थापा एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज
बहन – कविता थापा, सीता थापा, गीता थाप, गंगा थापा
पेशा (Profession)मुक्केबाज (Boxer)
आयु (Age)29 साल
शिव थापा मुक्केबाज जीवनी | Shiva Thapa Boxer Biography In Hindi
शिव थापा मुक्केबाज जीवनी | Shiva Thapa Boxer Biography In Hindi

बॉक्सिंग की शुरुआत

शिव थापा के पिताजी असम में एक कराटे प्रशिक्षक है तो स्पोर्ट्स तो उन्हें शुरू से ही रुचिकर लगता था लेकिन उन्हे मुक्केबाजी में आने के प्रेरणा असम में एक माइक टायसन से मिली।

सबसे कम उम्र के ओलंपियन

साल 2012 में शिव थापा ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और जब उनकी उम्र सिर्फ 18 वर्ष थी वह भारत के सबसे कम उम्र में ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले मुक्केबाज खिलाड़ी बने।

शिवा थापा के बारे में रोचक तथ्य

  • एशियाई परिसंघ मुकेबाजी चैंपियनशिप 2013 में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय है।
  • इन्होंने लगातार 2 बार 2012 और 2016 में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
  • इनका शौक मुक्केबाजी के अलावा म्यूजिक सुनना, फुटबॉल खेलना, हॉर्स राइडिंग और डांस करना है।
  • शिव थापा के पसंदीदा बॉक्सर माइक टायसन, विजेंद्र सिंह और मुहम्मद अली है।
  • इन्होंने खेल के लिए पढ़ाई से कॉम्प्रोमाइज नही किया ये पढ़ाई और खेल का तालमेल बैठाने के लिए सुबह 3 बजे जाग जाया करते थे।
  • शिव थापा रोज 18 किलोमीटर दौड़ लगाते है साथ में 3000 बार स्किप और 500 पुश अप्स भी लगाते है।
  • शिव के पिताजी ने उनसे शुरू से ही एक संतुलित जीवन का पालन करवाया जब उनकी उम्र मात्र 6 वर्ष थी जब वे सुबह 3 बजे उठ जाते थे और 3 किलोमीटर दौड़ करके 100 पुश अप, पुल अप्स लगाते थे।

यह भी पढ़े

Leave a Comment