सूर्या शिवकुमार | जीवनी, रोचक तथ्य, जय भीम (Suriya Shivakumar Biography In Hindi)

सूर्या शिवकुमार एक भारतीय तमिल फिल्म अभिनेता है जिनका नाम सरावनन शिवकुमार

है उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना नाम Suriya Shivakumar लिखा है। आज हम सूर्या के बारे में सभी जानकारी जानेंगे।

सूर्या शिवकुमार जीवन परिचय | Suriya Shivakumar biography in Hindi

सूर्या शिवकुमार का जन्म 23 जुलाई 1975 को कोयंबटूर, तमिलनाडु, भारत में हुआ। और वर्तमान में ये चेन्नई भारत में रहते है। इनकी शादी 2006 में ज्योतिका से हुई इनके पिताजी का नाम शिवकुमार और माता का नाम लक्ष्मी था। इनकी एक बहन Karthi और भाई Brindha है। अभी तक इनके दो बच्चे है।

नाम सूर्या शिवकुमार (Suriya Shivakumar)
माता पिता का नाम शिवकुमार, लक्ष्मी शिवकुमार
जन्म तिथि और स्थान23 जुलाई 1975, कोयंबटूर, तमिल नाडु, भारत
पत्नी का नाम और शादीज्योतिका से 2006 में शादी
भाई बहन का नामBrindha, Karthi
कितने बच्चे है?2 बच्चे
Wikipedia nameSurya
पेशा तमिल अभिनेता

सूर्या शिवकुमार के अवार्ड और पुरस्कार

  • Surya Shivakumar को तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार तीन बार मिला है।
  • इनको तीन फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण भी मिल चुके है।
  • सूर्या (Surya) को एक सिनेमा एक्सप्रेस पुरस्कार दिया गया है।

Leave a Comment