Suryakumar Yadav T20 Ranking: टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली और बाबर आज़म जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा अब बस एक बल्लेबाज से पीछे

T20 Ranking में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विश्व के धांसू बल्लेबाजों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, बाबर आज़म और एरॉन फिंच को पीछे छोड़ दिया है।

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं वर्तमान में उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं आप पूरी लिस्ट नीचे देख सकते है।

सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav)
सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav)

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है अगर भारतीय क्रिकेट टीम की हर छोटी से बड़ी खबर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।

Greenfield International Stadium में रहे सब फेल लेकिन सूर्यकुमार ने दिखाया जलवा

जिस पिच पर रोहित शर्मा 0 रन विराट कोहली 3 रन बना पाए वहां सूर्या ने 33 गेंदों में 50 रन बना लिए और अपना लोहा मनवाया।

Men’s T20I Player Rankings जिसमे दूसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव

स्थान (Position)खिलाड़ी (Player)टीमअंक (RATING)
1मोहम्मद रिजवानपाकिस्तान861
2सूर्यकुमार यादवभारत801
3बाबर आजमपाकिस्तान799
4एडेन मार्करामदक्षिण अफ्रीका 792
5एरोन फिंचऑस्ट्रेलिया707
6डेविड मलानइंग्लैंड689
7डेवोन कॉनवेन्यूजीलैंड683
8पथुम निसानकाश्री लंका677
9मुहम्मद वसीमसंयुक्त अरब अमीरात 650
10रीज़ा हेंड्रिक्सदक्षिण अफ्रीका 628

यह भी पढ़े

Leave a Comment