Suryakumar Yadav: जिस उम्र में अन्य क्रिकेटर सन्यास लेने की सोचते हैं वहीं 32 साल की उम्र में सूर्यकुमार यादव ने अपना डेब्यू मैच खेला और सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज बन गए।
जब सूर्यकुमार यादव ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला तो उनके सामने थे विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में गिने जाने वाले जोफ्रा आर्चर अगर कोई और बल्लेबाज होता तो उनके सामने अपना विकेट बचाने की सोचता लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पहली ही बॉल पर छक्का मारकर दिखा दिया के वे सबसे बेस्ट है और अपनी डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का मारने वाले पहले खिलाड़ी बने।
तो आइए जानते है सूर्यकुमार यादव की उस दर्द भरी जिंदगी के बारे में जो उन्होंने इस शानो शौकत की जिंदगी से पहले बिताई थी। अगर आपको इनकी जीवनी कहानी का ये लेख पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं।
जैसा प्रदर्शन आज सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं उसके हिसाब से यदि उन्हें भारतीय इंटरनेशनल टीम में 10 वर्ष पहले ले लिया होता तो आज हम इतने बुरी तरीके से आईसीसी के टूर्नामेंट में नहीं हारते क्योंकि दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद नंबर चार पर यदि कोई मैच बदलने का हुनर रखता है तो वह है सूर्यकुमार यादव।
लेकिन सूर्यकुमार यादव की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही आज से 12 साल पहले उन्होंने साल 2010 में रणजी ट्रॉफी में 20 की उम्र में रोहित शर्मा के साथ 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेल मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। और साल 2011-12 के आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस की तरफ से ताबड़तोड़ 754 रन एक सीजन में बनाए थे। लेकिन इतनी बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल में जलवा और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन नहीं मिला।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि 31 साल की उम्र में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया उस उम्र में जाकर हमारे सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया।
जब मुंबई के तमाम दिग्गज बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया तो फिर मजबूरी में उनके पास कोई खिलाड़ी नहीं बचा और उन्हों को सूर्यकुमार यादव को मुंबई का रणजी कप्तान बनाना पड़ा।
वहीं निराशा ने इनका पिसाई ही तक नहीं छोड़ा जब 2014 में बीच मैदान में शार्दुल ठाकुर से सूर्यकुमार यादव की लड़ाई हो गई तो 2015 में उन्होंने अचानक मुंबई की रणजी कप्तानी छोड़ दी।
धीरे-धीरे सूर्यकुमार यादव का दिल क्रिकेट से दूर होने लगा और वह इससे दूर जाने की सोचने लगी जब भी 2016 में सूर्य की शादी हुई और पत्नी देवी सनी सूर्य को पॉजिटिव रहकर खेल पर ध्यान देने के लिए कहा।
सूर्यकुमार यादव किसी बड़ी फैमिली से नहीं आते सूर्या की मां सपना यादव हाउसवाइफ है और उनके पिता अशोक यादव भाभा रिसर्च सेंटर में इंजीनियर है। सूर्या अपनी मां से बेपनाह मोहब्बत करते हैं चाहे कैसे भी हालात हूं मैं से ठीक पहले मां को फोन करते हैं और उनका आशीर्वाद लेकर ही मैच खेलते हैं।
अगर आप क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही रोचक कहानियां पढ़ना चाहते हैं तो हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें जिसका लिंक नीचे है। |
इंडियन क्रिकेट टेलीग्राम चैनल |
और फिर जैसे ही मैच खत्म हो जाता है सूर्यकुमार यादव फिर से अपनी मां को फोन लगाते हैं और अपनी सारी मैच की बातें उनको बताते हैं जैसे एक छोटा बच्चा घर से बाहर से लौटकर अपनी मां को सब घटनाक्रम बताता है।
सूर्या के पिताजी इंजीनियर हैं और वहां के ज्यादातर बच्चे जब साइंटिस्ट और इंजीनियर बन गए जब सूर्या ने शिद्दत से क्रिकेटर बनने का निश्चय किया तो लोग उनके मां-बाप को बहुत ताने दिया करते थे। लेकिन आज सूर्यकुमार यादव ने अपने खेल से उन सभी का मुंह चुप करा दिया।
लोग उनके माता पिता जी से कहते थे कि क्या बड़ा होकर इसे सचिन तेंदुलकर बनाएंगे? क्यों सूर्य कुमार का आप कैरियर बर्बाद करने पर तुले हुए हैं उसे पढ़ाई लिखाई करवाइए जिंदगी बना लेगा नहीं तो उम्र भर दर-दर भटकता डोलेगा।
ऐसी ही बातें सूर्यकुमार यादव के माता-पिता को जब तक वह 31 साल की उम्र तक नहीं पहुंच गए सुनते रहनी पड़ी वह अपने माता-पिता के आंसू देख कर बहुत दुखी होते और कुछ बोल नहीं पाते लेकिन मार्च 2021 में डेब्यू के बाद टीम में जगह पक्की करने के 1 साल के भीतर दुनिया का नंबर वन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट बल्लेबाज बन कर उन्होंने सभी का मुंह चुप कर दिया।
यह कहानी हमें शिक्षा देती है कि निराशा के दौर में सभी लोग हमारे ऊपर कीचड़ उछालने हैं मगर शिद्दत से हमें मेहनत करते रहना चाहिए 1 दिन सफलता जरूर हासिल होगी।
अगर कोई भी आपके आसपास कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है तो उसे नीचे मत दिखाइए उसको साथ दीजिए और इसलिए को शेयर करके हमारा भी मनोबल बढ़ाइए।
यह भी पढ़े
- RBSE Rajasthan Board 10th Time Table 2023 Date Sheet PDF Download | राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2023 डेट शीट पीडीएफ डाउनलोड
- Matsya University BA 1st Year Result 2022: जारी हुआ मत्स्य यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जल्दी यहां से करें चेक (www.rrbmuniv.ac.in)
- एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 जारी जल्दी करें डाउनलोड | MP Board 10th Time Table 2023 PDF Download Hindi (mpbse.nic.in)
- एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2023 हुआ जारी देखें और करें डाउनलोड | MP Board 12th Time Table 2023 Art’s, Commerce, Science Pdf Download in hindi
- Up Board 12th Time Table 2023 | यूपी बोर्ड 12वी टाइम टेबल 2023 हुआ जारी यहां चेक करें upmsp.edu.in