द केरल स्टोरी (The Kerala Story) एक आगामी फिल्म प्रोजेक्ट है जो केरल राज्य की सच्ची घटनाओं पर आधारित होगा इसकी घोषणा फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन ने की है।
कश्मीर में हिंदू अत्याचारों के खिलाफ बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म काफी सुपर हिट साबित हो रही है और इसके चलते अब और भी राज्यो में हुई त्रासदी पर फिल्में बन रही है जिनमे से केरल भी एक ऐसा ही राज्य है।
भारत की एकता और अखंडता के लिए यह ख़बर जरूर शेयर करें
JodhpurNationalUniversity.com
- इस फिल्म में भारत के केरल राज्य में 32 हजार लड़कियों के गायब होने की कहानी है जो एक बार जाने के बाद अपने घर वापस नहीं लौट सकी यह आंकड़ा बीते 12 सालो का बताया जा रहा है।
- द केरल स्टोरी के टीजर में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अचुतानंदन कहते है की केरल को एक मुस्लिम राज्य बनाने की कोशिश कर रहे है और आने वाले 20 सालों में केरल मुस्लिम राज्य होगा।
- केरल से जितनी भी लड़कियां गायब हुई वो आईएसआईएस को या युद्धग्रस्त इस्लामिक क्षेत्रों में तस्करी कर दी गई।
- केरल में हिंदू और ईसाई समुदाय की लड़कियों को ही सोच समझकर निशाना बनाया जा रहा है।
धर्म परिवर्तन और जबरन शादी
जो भी लड़कियां गायब हुई है उनका जबरन धर्म परिवर्तन और आईएसआईएस के लड़ाकों से शादी का भी दावा किया जा रहा है और उनकी जबरन शादी करवाई जा रही है।
ये सब पता होने के बाद भी सरकार कोई सही प्रतिक्रिया में नजर नहीं आ रही है ना तो लड़कियों की तस्करी करने वालो के खिलाफ और ना ही isis के खिलाफ।
यह सब केरल को एक इस्लामिक राज्य बनाने के लिए किया जा रहा है और वहां हिंदुओ पर जुल्म की कई घटनाएं सामने आती रहती है। इन सबमें एक इस्लामिक कट्टरपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम सामने आया है।
Facebook, Twitter, WhatsApp पर जरूर शेयर करें।
JodhpurNationalUniversity.Com
यह भी पढ़े
- युनेस्को | UNESCO In Hindi
- रियलमी जीटी नियो 3: 5 जी, कीमत, फीचर्स और रिव्यू | Realme GT Neo 3: 5G, Price Features, Review In Hindi India
- कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद गीता जी विवाद
- दामोदर नदी घाटी परियोजना | Damodar River Valley Project In Hindi
- भाखड़ा नांगल परियोजना | Bhakra-Nangal River Project, India In Hindi