भारतीय मूल की कनाडाई टिकटोकर मेघा ठाकुर का निधन अभी तक नही सुलझी मौत की गुत्थी

भारतीय मूल की Tik tok स्टार मेघा ठाकुर (Megha Thakur) की कनाडा में मौत हो गई। उनकी मौत की जानकारी उनके माता पिता (Parents) ने एक Instagram पोस्ट के जरिए दी।

मेघा की मृत्यु 24 नवम्बर को हुई तब उनकी उम्र मात्र 21 साल थी और मेघा का परिवार भारत के मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का निवासी है। और मेघा वर्तमान में कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रह रही थी।


Contents

क्या करती थी मेघा ठाकुर

मेघा ठाकुर कनाडा में टिकटोक पर बॉडी पॉजिटिविटी और कॉन्फिडेंस बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताती थी। इनके इंस्टाग्राम पर एक लाख और टिक टॉक पर एक मिलियन के आसपास फॉलोअर्स थे।

मेघा का कैरियर कम शब्दों में

मेघा जब छोटी थी तब इनके माता पिता इनको लेकर कनाडा चले गए और इन्होंने वहां से मेफील्ड सेकेंडरी स्कूल से स्नातक की शिक्षा पूरी की। और साल 2019 में टीकटोक पर वीडियो बनाना शुरू किया।

क्या हार्ट अटैक है मेघा की मौत का कारण

4 महीने पहले मेकर ठाकुर को एक हार्ड अटैक आया था जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपने फैंस को दी थी। और अब भी यही माना जा रहा है कि उनकी मौत का कारण हार्टअटैक की ही है लेकिन यह गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment