Uttarakhand Patwari Paper Leak: संजीव चतुर्वेदी के पास थी पेपर की गोपनीयता की जिम्मेदारी उन्होंने ही अपनी पत्नी को भेजी पेपर की फोटो

UKPSC Uttarakhand Patwari Paper Leak Latest News Updates In Hindi: उत्तराखंड पटवारी पेपर की सुरक्षा की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग के अति गोपन विभाग में तैनात संजीव चतुर्वेदी की थी प्रश्न पत्रों के सभी सेट संजीव जी को अभिरक्षा में रखे गए थे। लेकिन उन्होंने परीक्षा से पहले ही 5 जनवरी 2023 को पेपर की फोटो खींचकर अपनी पत्नी को भेज दी थी।

एसटीएफ के एसएसपी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है की इस पेपर के बारे में कुछ भी जानकारी आपके पास है तो उसे 9412029536 इस नंबर पर कॉल करके बताएं आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी आपकी एक आवाज देश बदल सकती है।

उत्तराखंड पटवारी पेपर लीक जिसे बनाया गया रक्षक वो ही निकला भक्षक 25 से 35 लाख में बेच दिया पेपर आगे छात्रों ने 4 से 12 लाख में खरीदा अब सब फंस सकते है एसएसपी ने की मदद की गुहार
उत्तराखंड पटवारी पेपर लीक जिसे बनाया गया रक्षक वो ही निकला भक्षक 25 से 35 लाख में बेच दिया पेपर आगे छात्रों ने 4 से 12 लाख में खरीदा अब सब फंस सकते है एसएसपी ने की मदद की गुहार

हालांकि कौन दोषी है और कौन नहीं इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है एसटीएफ इसकी जांच कर रही है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपर की सुरक्षा में तैनात संजीव चतुर्वेदी ने फोटो खींचकर भेजने के 25 लाख रुपए लिए थे।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।

सरकारी नौकरी और योजनाओं की खबरों का टेलीग्राम चैनल

इन दोनों पति-पत्नी के अलावा राजपाल, संजीव कुमार और रामकुमार ने यह पेपर आगे अभ्यर्थियों तक 4 लाख से 12 लाख रुपए लेकर बेचे हैं लेकिन उन्होंने इससे कितनी धनराशि कमाई है इसकी जांच चल रही है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment