UKPSC Uttarakhand Patwari Paper Leak Latest News Updates In Hindi: उत्तराखंड पटवारी पेपर की सुरक्षा की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग के अति गोपन विभाग में तैनात संजीव चतुर्वेदी की थी प्रश्न पत्रों के सभी सेट संजीव जी को अभिरक्षा में रखे गए थे। लेकिन उन्होंने परीक्षा से पहले ही 5 जनवरी 2023 को पेपर की फोटो खींचकर अपनी पत्नी को भेज दी थी।
एसटीएफ के एसएसपी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है की इस पेपर के बारे में कुछ भी जानकारी आपके पास है तो उसे 9412029536 इस नंबर पर कॉल करके बताएं आपकी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी आपकी एक आवाज देश बदल सकती है।

हालांकि कौन दोषी है और कौन नहीं इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है एसटीएफ इसकी जांच कर रही है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपर की सुरक्षा में तैनात संजीव चतुर्वेदी ने फोटो खींचकर भेजने के 25 लाख रुपए लिए थे।
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।
इन दोनों पति-पत्नी के अलावा राजपाल, संजीव कुमार और रामकुमार ने यह पेपर आगे अभ्यर्थियों तक 4 लाख से 12 लाख रुपए लेकर बेचे हैं लेकिन उन्होंने इससे कितनी धनराशि कमाई है इसकी जांच चल रही है।
यह भी पढ़े
- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023: निबंध, महत्व, इतिहास, भाषण, शुभकामनाएं | Republic Day Of India Essay, history & speech In Hindi 26 January 2023 Best Wishes
- मकर संक्रान्ति 2023 कब है जानें इसका इतिहास, महत्व, निबंध, भाषण और शुभकामनाएं | Makar Sankranti 2023 Date, History, Significance, Essay, Speech & Wishes In Hindi
- राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की सूची और कार्यकाल। List Of Chief Ministers Of Rajasthan in Hindi
- ईडन गार्डन्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Eden Gardens Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi
- मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना झारखंड 2023: किसानों को मिल रहे है प्रति एकड़ 3500 रुपए